Khabarhaq

हाईवे पर चलते ओवरलोड डंपरों से बढ़ रहा है प्रदूषण का स्तर लोग परेशान

Advertisement

हाईवे पर चलते ओवरलोड डंपरों से बढ़ रहा है प्रदूषण का स्तर लोग परेशान

: हाईवे पर दिन रात दौड़ रहे हैं खनिज सामग्री ढोने वाले वाहन।

अख्तर अलवी,

फिरोजपुर झिरका। क्षेत्र में वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। दरअसल यहां वायु प्रदूषण बढऩे के पीछे हाईवे पर दिन रात उल्लंघनों की अवहेलना कर दौड़ रहे ओवरलोड डंपर और सफाई व्यवस्था के उचित प्रबंध न होना है। यदि बीते कुछ दिनों की बात करें तो क्षेत्र के वायु गुणवत्ता सूचकांक में काफी गिरावट देखी गई है। इलाके में वायु गुणवत्ता का सूचकांक खराब हुआ तो इसका असर वायु प्रदूषण को बढ़ावा देने वाला साबित हुआ।

रविवार को क्षेत्र का वायु गुणवत्ता सूचकांक 170 के आसपास दर्ज किया गया। जबकि प्रदूषण का स्तर पीएम-2.5 पर 58 पर दर्ज किया गया। वहीं अगर तावडू और नूंह क्षेत्र के वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो यहां निरंतर इसमें गिरावट दर्ज की जा रही है।

बता दें कि जिले में इस समय बारिश का सिलसिला बना हुआ है। लेकिन बावजूद इसके फिरोजपुर झिरका में प्रदूषण का स्तर लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। विगत पिछले कुछ दिनों से तो यहां हालात चिंताजनक बने हुए हैं। इस चिंताजनक हालात ने क्षेत्र के लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है।

हाईवे पर पसरी गंदगी : शहर के नेशनल और स्टेट हाईवे पर गंदगी का अंबार है। यहां पसरी गंदगी और इससे उड़ रहे धूल मिट्टी के गुबार ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। शहरवासी मास्टर रजेश कुमार, एडवोकेट नसीम अहमद, हाजी फते मोहम्मद ने बताया कि हरियाणा राजस्थान को जोडऩे वाला स्टेट और नेशनल हाईवे पर गंदगी का अंबार है। उचित तरीके से साफ सफाई न होने के चलते यहां प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। प्रशासन को इसको लेकर व्यापक स्तर पर कदम उठाने होंगे। प्रशासन को हाईवे पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा। इसके अलावा पुलिस तथा प्रशासन को भी डंपरों पर लगाम लगानी होगी। जिससे लोगों को राहत मिल सके। वहीं नगर पालिका फिरोजपुर झिरका के चेयरमैन मनीष जैन ने बताया कि हाईवे पर बीती रात्रि सफाई करवाई गई है। आगे भी बेहतर ढंग से सफाई करवाएंगे।

चित्र परिचय : 01 हाईवे पर खनिज सामग्री ढोने वाले वाहनों से उड़ता धूल मिट्टी का गुबार। 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website