हाईवे पर चलते ओवरलोड डंपरों से बढ़ रहा है प्रदूषण का स्तर लोग परेशान
: हाईवे पर दिन रात दौड़ रहे हैं खनिज सामग्री ढोने वाले वाहन।
अख्तर अलवी,
फिरोजपुर झिरका। क्षेत्र में वायु प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। दरअसल यहां वायु प्रदूषण बढऩे के पीछे हाईवे पर दिन रात उल्लंघनों की अवहेलना कर दौड़ रहे ओवरलोड डंपर और सफाई व्यवस्था के उचित प्रबंध न होना है। यदि बीते कुछ दिनों की बात करें तो क्षेत्र के वायु गुणवत्ता सूचकांक में काफी गिरावट देखी गई है। इलाके में वायु गुणवत्ता का सूचकांक खराब हुआ तो इसका असर वायु प्रदूषण को बढ़ावा देने वाला साबित हुआ।
रविवार को क्षेत्र का वायु गुणवत्ता सूचकांक 170 के आसपास दर्ज किया गया। जबकि प्रदूषण का स्तर पीएम-2.5 पर 58 पर दर्ज किया गया। वहीं अगर तावडू और नूंह क्षेत्र के वायु गुणवत्ता सूचकांक की बात करें तो यहां निरंतर इसमें गिरावट दर्ज की जा रही है।
बता दें कि जिले में इस समय बारिश का सिलसिला बना हुआ है। लेकिन बावजूद इसके फिरोजपुर झिरका में प्रदूषण का स्तर लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। विगत पिछले कुछ दिनों से तो यहां हालात चिंताजनक बने हुए हैं। इस चिंताजनक हालात ने क्षेत्र के लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है।
हाईवे पर पसरी गंदगी : शहर के नेशनल और स्टेट हाईवे पर गंदगी का अंबार है। यहां पसरी गंदगी और इससे उड़ रहे धूल मिट्टी के गुबार ने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है। शहरवासी मास्टर रजेश कुमार, एडवोकेट नसीम अहमद, हाजी फते मोहम्मद ने बताया कि हरियाणा राजस्थान को जोडऩे वाला स्टेट और नेशनल हाईवे पर गंदगी का अंबार है। उचित तरीके से साफ सफाई न होने के चलते यहां प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। प्रशासन को इसको लेकर व्यापक स्तर पर कदम उठाने होंगे। प्रशासन को हाईवे पर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा। इसके अलावा पुलिस तथा प्रशासन को भी डंपरों पर लगाम लगानी होगी। जिससे लोगों को राहत मिल सके। वहीं नगर पालिका फिरोजपुर झिरका के चेयरमैन मनीष जैन ने बताया कि हाईवे पर बीती रात्रि सफाई करवाई गई है। आगे भी बेहतर ढंग से सफाई करवाएंगे।
चित्र परिचय : 01 हाईवे पर खनिज सामग्री ढोने वाले वाहनों से उड़ता धूल मिट्टी का गुबार।
No Comment.