Khabarhaq

आरएएफ के जवानों ने किया नूंह मे फ्लैग मार्च

Advertisement

 

आरएएफ के जवानों ने किया नूंह मे फ्लैग मार्च

 

यूनुस अलवी,

मेवात, 

बुधवार को नूंह में आरएएफ की 194 वाहिनी की टीम के दल ने फ्लैग मार्च निकाला यहां आरएएफ के अधिकारीयों ने फ्लैग मार्च के दौरान इलाके की भौगौलिक स्थिति का जायजा लेते हुए क्षेत्र के बारे में विस्वृत जानकारी हासिल की ।

 

आरएएफ टुकड़ी की अध्यक्षता साहयक कामांडेन्ट प्रहलाद राम ने की इस मौके पर उनके साथ निरीक्षक महीपाल यादव, लाल बहादुर, उप निरीक्षक सुभाष तथा प्रबंधक थाना सदर नूंह निरीक्षक चन्द्रभान सहित नूंह पुलिस के जवान उनके साथ मौजूद रहें ।

बुधवार थाना सदर नूंह के गांव मालब, पल्ला, अड़बर चौक, रेहना, टपकन, चंदैनी, फिरोजपुर नमक, सालाहेडी, टाई, बैंसी, सुडाका, भडंगाका, गोलपुरी, नौसेरा, कैराका, जयसिंहपुर, अलावलपुर, देवला नंगली, संगेल व उजीना पहुंचे। आरएएफ के अधिकारीयों ने यहां स्थानिय पुलिस के अधिकारीयों के साथ क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, प्रमुख इमारतों, जनसंख्या, क्राईम अनुपात, शिक्षा, आर्थिक स्थिति और कानून व्यवस्था इत्यादि की अति गहनता से चैकिंग की ।

इस अवसर पर आरएएफ के सहायक कमांडेन्ट प्रहलाद राम ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार आज बुधवार को नूंह जिले के सदर थाना क्षेत्र का दौरा कर इलाके की भौगोलिक स्थिति को गहनता से जाचा व परखा गया । उन्होनें बताया कि दंगा/आंदोलन/हिंसा जैसे मामलों पर नियत्रंण पाने के लिये आरएएफ के जवान हर समय तैयार रहते हैं ।

इसके अतिरिक्त फ्लैग मार्च के उपरांत साहयक कामांडेन्ट प्रहलाद राम ने श्री धीरेन्द्र खड़गटा, उपायुक्त नूंह के साथ उनके कार्यालय में जाकर उनसे मुलाकात कर वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा

की ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website