Khabarhaq

बाल भवन नूंह में आयोजित हुआ हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम : सुंदर लाल खत्री 

Advertisement

 

बाल भवन नूंह में आयोजित हुआ हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम : सुंदर लाल खत्री 

 

हरियाली तीज के उत्सव पर मेहंदी रचाओ, सजावट , नृत्य प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

 

यूनुस अलवी,

नूंह, 

महासचिव हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, चंडीगढ़ डॉ सुषमा गुप्ता व उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशों अनुसार बाल भवन नूंह में हरियाली तीज उत्सव 2024 का आयोजन किया गया।

जिला बाल कल्याण अधिकारी सुंदर लाल खत्री ने बताया कि तीज उत्सव के मौके पर बाल भवन स्टाफ बाल भवन में सिलाई एवं कढाई प्रशिक्षण, हेयर एडं ब्यूटी केयर प्रशिक्षण, इवनिंग कक्षायें, लाइब्रेरी सदस्य व डे केयर के बच्चों व उनके अभिभावकों कुल मिलकर करीब 180 से 185 महिला, बच्चों व बाल भवन स्टाफ ने भाग लिया। आज के अवसर पर अनेक कार्यकलापों में भाग लेने वाले बच्चों ने साथ मिलकर अनेक गतिविधियो में भाग लिया। हरियाली तीज के उत्सव पर मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता, सजावट प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता आदि में बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी महिलाओं को सुहाग पुडा के पैकेट वितरित किए गए (जिसमे चूड़ियां, बिंदी, सिंदूर, मेहंदी व रबर बेंड) और महिलाओं एवं बच्चों के लिए बाल भवन में अल्पाहार में हरियाणा का प्रसिद्ध घेवर,लड्डू व समौसे का प्रबंध किया गया, जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया।

हरियाली तीज महोत्सव 2024 बाल भवन में बड़ी धूमधाम मनाया गया। जिसमें अनिल दहिया, कार्यक्रम अधिकारी ने मंच संचालन किया व इस अवसर पर लोकेश कुमार प्रोग्राम सुपरवाइजर, अध्यापिका संगीता, ज्योति, प्रीति, बबीता, आशा, क्लर्क प्रदीप कुमार, लोकेन्द्र जैमन, लाइब्रेरी सहायक अंजना, इक़बाल, व बाल भवन स्टाफ उपस्थित रहा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

*👉पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में**👉नूंह राजाका का अरमान गिरफ्तार,**👉पिता जमील चोरी के आरोप में छत्तीसगढ़ जेल में है बंद**👉भाई भी नरेगा घोटाला के आरोप में जेल जा चुका है**👉 कई बार पाकिस्तान जा चुका है अरमान

Please try to copy from other website