राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में स्तनपान सप्ताह मनाया गया
यूनुस अलवी,
नूंह,
शहीद हसन खान मेवाती राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में बुधवार को स्तनपान सप्ताह मनाया गया। मेडिकल कालेज के निदेशक डा. मुकेश कुमार ने बताया गया कि विश्वभर में एक अगस्त से 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम के निरंतर में राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के बाल रोग विभाग में नर्सिंग स्टॉफ को स्तनपान संबंिधत प्रशिक्षण डा. आरती ढींगरा, विभागाध्यक्ष तथा डा मीतू यादव, सह प्राध्यापक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 40 नर्सिग स्टॉफ ने भाग लिया। बुधवार को जच्चा-बच्चा विभाग में भर्ती नव प्रसूता मां एवं उनके साथ महिला तिमारदारो को मां के दूध के फायदे एवं स्तनपान करवाने के तरीको के बारे में बताया गया। बाल रोग चिकित्सा विभाग की ओ.पी.डी. में निदेशक डा. मुकेश कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डा. गौतम गौले की उपस्थिति में एम.बी.बी.एस छात्रों के द्वारा नाट्य रूपान्तरण के माध्यम से मां के दूध पिलाने के फायदे के बारे में बताया। इसके साथ-2 निदेशक द्वारा स्तनपान करवाने वाली माताओं को पौष्टिक आहार लेने के लिए कहा और बताया कि माताओं को कम से कम छह माह तक नवजात शिशुओं को स्तनपान जरूर करवाना चाहिए। इसके बाद निदेशक द्वारा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में स्तनपान करवाने वाली उपस्थित माताओं को सम्मानित किया गया।
No Comment.