आयुष्मान भारत योजना का 14 हजार लाभार्थी उठा चुके लाभ
–आयुष्मान भारत योजना की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14555 पर करें संपर्क
यूनुस अलवी,
नूंह,
उप सिविल सर्जन एवं आयुष्मान भारत योजना के जिला नोडल अधिकारी डा. हेमंत कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा जिन परिवारों की वार्षिक आय उनके परिवार पहचान पत्र में एक लाख 80 हजार रुपए है, उन सभी परिवारों को आयुष्मान भारत स्कीम के अंतर्गत पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। जिला नूंह में लाभार्थियों की संख्या अब बढ़कर 12 लाख 65 हजार 195 हो गई है तथा अभी तक लगभग 4 लाख 90 हजार लाभार्थियों द्वारा अपने आयुष्मान कार्ड बनवाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिला नूंह के अब तक करीब 14 हजार लाभार्थियों ने योजना का लाभ उठाते हुए अपना इलाज मुफ्त में करवाया है। जिला नूंह में आयुष्मान भारत के अंतर्गत लगभग सभी सरकारी अस्पताल व चार निजी अस्पताल, जिसमें देवांश हॉस्पिटल तावड़ू, फैमिली हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर तावड़ू, अल-सलाम हॉस्पिटल तावड़ू व हुसैन हॉस्पिटल, नूंह शामिल हैं। सभी लाभार्थी आवश्यकता पडऩे पर इन अस्पतालों में जाकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर-14555 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अपना चिरायु/आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किसी भी अटल सेवा केन्द्र, गांव की आशा वर्कर व किसी भी सरकारी अस्पताल में जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
No Comment.