Khabarhaq

तावडू में बाइपास की मांग ने पकड़ा जोर, विधानसभा में पूर्व उप मुख्यमंत्री द्वारा भी घोषणा की थीं लेकिन वह घोषण भी हवाई साबित हुई।

Advertisement

तावडू में बाइपास की मांग ने पकड़ा जोर, विधानसभा में पूर्व उप मुख्यमंत्री द्वारा भी घोषणा की थीं लेकिन वह घोषण भी हवाई साबित हुई।

 

नसीम खान,

तावडू,

शहर में हर लगने वाले जाम से परेशान लोगों ने बाईपास की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुराना बाई पास बनाया गया था तो उसी समय रेवाड़ी रोड से वाया पटौदी रोड होते हुए सोहना रोड तक बाईपास बनाने की चर्चा चली थी।

लेकीन उसके कुछ ही समय बाद यहां की कई बार सर्वे भी हो चुका है, लेकिन इस मांग पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई। वहीं पूर्व में एक बार विधानसभा में पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा भी घोषणा की थीं कि शहर में सोहना बाईपास से हुड्डा सेक्टर के बीच होते हुए पटौदी रोड़ तक लगभग पांच किलोमीटर बाईपास बनाया जाएगा। लेकिन वह घोषण भी हवाई साबित हुई। अगर रेवाड़ी रोड़ से वाया पटौदी रोड़ से सोहना रोड़ तक बाईपास का निर्माण हो जाता है, तो रेवाड़ी, बिलासुपर, गुरुग्राम व सोहना रोड की कनेक्टीविटी बेहतर हो जाएगी, जिससे काफी हद तक शहर को जाम की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इस बारे में स्थानीय लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

 

1. राजेश उर्फ रज्जू सहरावत पूर्व हैफेड चेयरमैन :

 

यह क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग है। इसके निर्माण से शहर का चौतरफा विकास होगा। इसके चलते शहर का एक हिस्सा जो विकास के मामले में पिछड़ रहा है, उसको भी नई दिशा मिलेगी।

 

2 . सुरेश प्रधान :

 

शहर में जाम का मुख्य कारण बाहर से आकर गुजरने वाले वाहन हैं यदि नए बाई पास का निर्माण जल्द करा दिया जाए तो जाम की समस्या तो खत्म होगी ही साथ ही हर तरफ से कनेक्टीविटी भी बेहतर हो जाएगी।

 

3. सुनील मंगला एडवोकेट :

 

नए बाईपास का निर्माण जितनी जल्दी हो बेहतर है, इससे शहर को जाम के झाम से तो मुक्ति मिलेगी ही साथ ही शहर के विकास को भी गति मिलेगी। आज नहीं तो कल इसका निर्माण बेहद जरुरी है।

 

4 . प्रभु बागड़ी वरिष्ठ समाज सेवी :

 

नए बाईपास के निर्माण से कनेक्टीविटी और बेहतर हो जाएगी, जिससे भारी वाहनों को शहर के अंदर से निकलने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यह शहर की जरूरत है। तभी जाकर लोगों को हर दिन लगने वाले जामसे मुक्ति मिल सकती है।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website