शहर के अलग-अलग वार्डों में 58 लख रुपए की राशि से डी प्लान स्कीम के तहत होगा विकास: एडीसी प्रदीप मालिक।
नसीम खान,
तावड़ू ,
शहर में लंबे से समय विकास कार्यों पर रोक लगी हुई थी। जो कि विकास कार्यों के लिए बजट न होने के कारण लेकिन अब डी प्लान स्कीम के तहत 58 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसको लेकर शहरी निकाय विभाग ने राशि जारी कर दी है।
नगर आयुक्त एवं एडीसी प्रदीप मालिक ने बताया कि नगर के वार्ड नंबर चार में राकेश सचदेवा के मकान से भल्ला निवास तक गली निर्माण पर करीब नौ लाख रुपये खर्च होंगे। इसके अतिरिक्त वार्ड नंबर 15 में महेंद्र प्रोफेसर से माया देवी के घर तक गली निर्माण पर सात लाख की राशि खर्च की जाएगी। वहीं वार्ड नंबर तीन में सोहना रोड से तारा देवी के घर तक जर्जर हो चुकी गली को सात लाख की राशि खर्च कर बनाया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड नंबर दो में पटौदी रोड से ज्ञान सिंह लंबरदार तक रास्ते के निर्माण पर छह लाख की राशि खर्च होगी। जबकि वार्ड नंबर सात में ओमपाल के घर से बलबीर सोनी के निवास तक आठ लाख की राशि खर्च कर गली का निर्माण किया जाएगा।
इसी कड़ी में जटवाड़ा मोहल्ला स्थित मोक्ष धाम में बड़ा हाल बनाया जाएगा और वार्ड नंबर एक के सैनी पुरा के मोक्ष धाम में कमरे के साथ एक बरामदे का भी निर्माण किया जाएगा। इन दोनों में करीब 13 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। जबकि वार्ड नंबर आठ पटेल नगर में जर्जर हालत में सामुदायिक भवन पर आठ लाख की राशि खर्च
की जाएगी।
No Comment.