Khabarhaq

नगर पालिका द्वारा लगाए गए वाटर कूलर बने सफेद हाथी। कई बार अवगत कराने के बाद भी नहीं दिया जा रहा ध्यान।

Advertisement

नगर पालिका द्वारा लगाए गए वाटर कूलर बने सफेद हाथी। कई बार अवगत कराने के बाद भी नहीं दिया जा रहा ध्यान।

 

नसीम खान,

तावडू,

नगर पालिका प्रशासन ने शीतल पेयजल की सुविधा के लिए वाटर कूलर लगाए थे, लेकिन ये कूलर आज भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। नगर वासियों को शुद्ध पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, और वाटर कूलर से ठंडा पानी नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। वाटर कूलर लगने के बाद से ही खराब हो गए हैं, और नगर पालिका प्रशासन की तरफ से कोई सुधार कार्य नहीं किया गया है। नगर में पानी की समस्या व्याप्त है, और वाटर कूलर से पानी नहीं मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है।

नगर पालिका प्रशासन की तरफ से वाटर कूलर की स्थापना के बाद से कोई सुधार कार्य नहीं किया गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। नगर वासियों का आरोप है कि शहर के प्रमुख चौराहे पर एक भी वाटर कूलर नहीं है और यहां पर आए दिन पांच हजार से अधिक यात्री आते जाते हैं, मजबूरन उनको दुकानों से बिसलेरी की बोतल खरीद कर पीनी पड़ती है। शहर में नहीं तो प्रमुख चौराहे पर कोई पानी की सुविधा है और ना ही पुराने बस स्टैंड पर शहर में चार चौक चौराहे हैं विजय चौक, लखपत चौक, पुराना बस स्टैंड सहित शहर का प्रमुख चौराहा पटौदी रोड यहां पर किसी भी प्रकार की वाटर कूलर की कोई सुविधा नहीं है। इसको लेकर समाचार पत्र के माध्यम से कई बार संबंधित विभाग को सूचित भी किया जा चुका है लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सोहना चौक पर स्थित टेंपो चालक साहुन, सब्बीर, शौकीन, तली प्रधान, पेडू प्रधान, अंसार, आमिर वसीम, तौफीक, सलीम, आरिफ, मुबीन, रति,राहुल, साजिद व व्यापारी प्रेम भगत जी, घनश्याम भगत जी आदि का आरोप है कि सोहना चौक पर जो वाटर कूलर लगा हुआ है उसे हम ऑटो चालक व दुकान दार मिलकर पैसे इकट्ठे करके अपने पैसों से ठीक करते हैं लेकिन बार-बार खराब हो जाता है। लोगों को यह आरोपी है कि पालिका प्रशासन द्वारा जो वाटर कूलर लगाए गए हैं कुछ वाटर कूलर तो बिना पानी के कनेक्शन और बिना बिजली के कनेक्शन के ही रखे हुए हैं जो आज तक चालू नहीं किए गए जिनकी पानी के नल की ठूटी भी वाटर कूलर गुम हो गई है। लोगों का कहना है कि शहर वासियों को रिझाने के लिए और प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने के लिए शहर में वाटर कूलर की स्थापना की गई थी ताकि लोग सिर्फ इनको देख सके ने की पानी पी कर अपनी प्यास बुझा सके।

…जब इस बारे में नगर पालिका सचिव सुमित शर्मा से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि मैं आउट ऑफ स्टेशन हूं मेरे जेई से बात कर ले आप।… जब- जेई साहब से संपर्क कर पूछा गया तो उन्होंने बातों को गोल मटोल घूमते हुए फोन काट दिया। इससे यह साफ जाहिर होता है कि संबंधित विभाग वाटर कूलर ऑन को लेकर सजक नहीं है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

Please try to copy from other website