Khabarhaq

Big News: दया भड़ाना ने •पुनहाना विधानसभा से चुनाव लड़ने की ठोकी ताल • पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना की बहन है दया भड़ाना 

Advertisement

 

दया भड़ाना ने •पुनहाना विधानसभा से चुनाव लड़ने की ठोकर ताल

• पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना की बहन है दया भड़ाना

• बिछोर गांव में हजारों लोगों ने दया भड़ाना को चांदी का मुकट पहनाकर किया जोरदार स्वागत

 

यूनुस अलवी,

मेवात,

पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना की बहन दया भड़ाना ने पुनहाना विधानसभा से चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी है।विधानसभा के बिछोर गांव में हजारों लोगों ने दया भड़ाना को चांदी का मुकट पहनाकर जोरदार स्वागत किया वही वाहनों के काफिले और डीजे के साथ नीमका गांव से बिछोर तक ढोल नगाड़ों के साथ लाया गया।

पूर्व विधायक रहीस खान और विधायक मोहम्मद इल्यास का साथ छोड़कर दया भड़ाना का दामन थामने वाले

डॉक्टर रफीक एडवोकेट, चौधरी जावेद खान, चौधरी राजन जाट बिछोर, कासम नवलगढ़ हाजी फजरुद्दीन, डॉक्टर साबिर और एडवोकेट सलीम खान, असलम सिंगार ने दया भड़ाना का जोरदार स्वागत किया और उनका तन मन धन से साथ निभाने का वादा भी किया।

भारी भीड़ से गदगद दया भड़ाना ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार है वह मेवात के सभी भाइयों को राखी बांधने आई है और भाइयों से अपील करती हैं कि वह राखी की लाज रखें और इस बार उन्हें पुनहाना विधानसभा से जरूर जीताये।

https://youtube.com/live/a7hJH71PkK8?feature=share

दया भड़ाना ने कहा कि अल्लाह ताला जानता है कि मैं किस नियत से मेवात आई है मैं मेवात की बहन बनकर भाइयों की सेवा करना चाहती हूं। उन्होंने कहा जो भाई मेरे लिए पसीना बहाएगा मैं उसके लिए 24 घंटे खून बहने के लिए तैयार रहूंगी। उन्होंने कहा कि मेवात के सैकड़ो लोग उन्हें अपनी बहन बनाकर पुनहाना विधानसभा में चुनाव लडाने लाए हैं मैंने उनको अपना भाई मानकर उनकी बात मानी है और मैं भाइयों के आश्रय पर चुनाव लड़ रही हूं।

दया भड़ाना का कहना है कि जब नूंह में हिंसा हुई थी तब उन्हें बड़ा दुख हुआ था वह अकेले ही मेवात में भाइयों के बीच चली आई और जो भी निर्दोष पुलिस ने गिरफ्तार किये उनको पुलिस और प्रशासन से बातचीत कर छुड़ाया गया। दया भड़ाना का कहना है कि वह वोट की नहीं भाइयों के प्यार की भूखी है।

दया भड़ाना का कहना है कि उसके पास किसी पार्टी का टिकट नहीं बल्कि भाइयों का टिकट है। उन्हीं के सहारे चुनाव लड़ रही है क्योंकि बहन का भाई से बड़ा कोई हमदर्द नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि आज मेवात को जागरूक और शिक्षित होने की जरूरत है क्योंकि आबसे पहले के नेताओं ने यहां की भोली भाली जनता को आपस में लड़ा कर वोट हासिल करते रहे लेकिन विकास के नाम पर एक पत्थर भी नहीं लगाया। आज पुनहाना विधानसभा के गांव के हालात बद से बदतर है किसी गांव में कोई आदमी पैदल भी नहीं निकल सकता। अगर उन्हें भाइयों ने मौका दिया तो वह हर गांव और हर गली और हर जाति धर्म को साथ लेकर बिना किसी भेदभाव से विकास कराएंगी। नौकरियां बेकूंगी नहीं बल्कि भाइयों को उनका हक दिलाया जाएगा।

https://youtube.com/live/TKCD4utQrvc?feature=share

उन्होंने कहा कि गोकसी के नाम पर मेवात के किसी व्यक्ति को नाजायज फंसाने नहीं दिया जाएगा। दया का कहना है कि वह वोटो के लिए वह गोकसी नहीं करा सकती और वह गोकसी में किसी के झूठे मुकदमे में फंसाने भी नहीं दे सकती है। दया का कहना है कि अब तक मेवात के लोगों को धोखा मिलता रहा है। यहां के नेताओं ने कभी विकास की तरफ ध्यान नहीं दिया।

https://www.facebook.com/share/uEoRX2Xcw8JCdpdm/?mibextid=qi2Omg

वह यहां के लोगों का विकास करेगी गद्दारी नहीं और मेवात में ही रहकर मेवात के लोगों की सेवा करेगी क्योंकि उन्होंने पुनहाना में रहने के लिए अभी से जगह ले ली है जबकि पहले से ही उसकी काफी जमीन पुनहाना में मौजूद है। जहां वह फॉर्म बनाकर यहां के लोगों की सेवा करेगी।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website