जिला के लोगों को समय पर मिले सुविधाओं का लाभ : उपायुक्त शक्ति सिंह
– प्रशासनिक अधिकारियों को दिए निर्देश
– सीएम विंडो व सीपी ग्राम को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की ली बैठक
– सभी अधिकारियों को विभागीय प्रोग्रेस रिपोर्ट वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश
ख़बरहक़
नूंह, 18 जनवरी :
जिला उपायुक्त शक्ति सिंह ने सचिवालय स्थित सभागार में सरल पोर्टल, सीएम विंडो, सीपी ग्राम, मुख्यमंत्री घोषणा, सोशल मिडिया ट्रैकर, सरल डेस बोर्ड आदि विषयों पर प्रशासनिक अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर सभी विषयों पर तीव्रता से कार्य करने बारे निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने बिंदुवार सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए समीक्षा भी की। उन्होंने सरल पोर्टल पर अच्छा कार्य करने पर अधिकारियों को बधाई भी दी और कहा कि सभी विषयों पर अच्छा रैकं हासिल करना ही हमारा उद्देश्य रहा है , बल्कि लोगों को सुविधाएं व उनकी शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटारा करना है।
उपायुक्त ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को कहा कि जिला नूंह देश के आकांक्षी जिलों में शामिल है और आकांक्षी जिलों में अच्छी रैंक हासिल करने के लिए जिला में किए गए कार्यों को वेबसाइट पर अपलोड करके निरंतर सुधार किया जा सकता है ।
उपायुक्त ने राजस्व विभाग, आरटीओ विभाग, बिजली विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर निगम, नगर परिषद, लोक निर्माण विभाग भवन एवं सडक़े, मार्किटिग बोर्ड, डीडीपीओ व अन्य विभागों से सम्बन्धित विषयों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरल पोर्टल पर किया गया कार्य अच्छा है, इसी प्रकार हमें अन्य विषयों पर भी बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है। सीएम विंडो पर जो भी शिकायत प्राप्त होती है उसे सम्बन्धित विभाग टेकअप करते हुए समय रहते उसका समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हमें हर शिकायत का समय रहते निपटान करना है। उपायुक्त ने कहा कि सीएम विंडो व सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकर पर आने वाली हर शिकायत को अधिकारी पूरी ईमानदारी के साथ निपटाए। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सीएम विंडो लॉगइन को हर रोज खोल कर देखे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एक्शन टेकन रिपोर्ट समय पर अपलोड करें। उन्होंने कहा किसी अधिकारी को किसी शिकायत को निपटाने में अगर परेशानी है तो वह तुरंत उपायुक्त कार्यालय के संज्ञान में लाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अगली बैठक में आए तो अपने विभाग की अपडेट रिपोर्ट की पीपीटी में लेकर आए।
उन्होंने सभी विभागाध्यक्ष से उनके विभाग में चल रही स्कीमों के बारे में बारीकी से समीक्षा की और कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है तो वह तुरंत अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के संज्ञान में लाए जिससे की उस समस्या का समाधान किया जा सकें।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुभिता ढाका, उपमंडल अधिकारी नूंह सलोनी शर्मा, नगराधीश अखिलेश कुमार मौजूद रहे व जिला के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।
No Comment.