जजपा नेता अमन अहमद मिले पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली से दिया मेवात आने का न्योंता
ख़बरहक़
मेवात
जजपा नेता एवम फिरोज़ पुर झिरका से चुनाव लड़ चुके व पूर्व जिला प्रमुख के पुत्र अमन अहमद पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली से चंडीगढ़ में उनके निवास पर मिले। इस मौके पर उन्होंने मंत्री को मेवात आने का न्योंता भी दिया।
अमन अहमद ने कहा कि पंचायत विकास मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली जी हमारे संघर्ष के साथी रहे है। आज मंत्री बनने के बाद चंडीगढ़ में मिलकर उनको बधाई दी ।
उन्होंने कहा मंत्री जी फरवरी/मार्च महीने में मेवात का दौरा करेंगे । बबली जी जमीन से जुड़े हुए नेता है इंशाल्लाह बबली जी के नेतृत्व में ग्रामीण विकास को गति मिलेगी ।
Author: Khabarhaq
Post Views: 405
No Comment.