शतप्रतिषत दूसरी कोरोना डोज लगवाने में गांव घीड़ा ने बाजी मारी
-शतप्रतिषत दोनो डोज लगवाने वाला घीडा जिले का पहला गांव बना
-उपायुक्त और एसडीएम ने गांव घीडा के लोगों को दी मुबारकबाद
फोटो-गांव घीड़ा में कोरोना वैक्सीन लगाते स्वास्थ्यकर्मी
यूनुस अलवी
पुन्हाना/मेवात
कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के मामले में जहां पुन्हाना के तीन गावों ने जिले में सबसे पहले शतप्रतिषत वैक्सीन लगवाई थी वहीं अब दूसरी कोरोना डोज लगवाने में गांव घीड़ा ने बाजी मारी है। शतप्रतिषत दोनो डोज लगवाने वाला घीडा गांव जिले का पहला गांव बन गया है। कोरोना से बचाव के लिए पूरे घीड़ा गांव को सुरिक्षत रखने की पहल करने पर जिला उपायुक्त शक्ति सिंह और एसडीएम मनीषा शर्मा ने गांव घीडा के लोगों और इस मुहिम को कामयाब बनाने में दिन रात मेहनत करने वाले स्वास्थ्यकर्मी और प्रमुख लोगों को मुबारकबाद दी है।
एसडीएम मनीषा शर्मा ने बताया कि घीड़ा गांव में दूसरी डोज लगवाने के लिए 1142 लोगों का टारगेट रखा गया था और सभी 1142 लोगों को दूसरी डोज लगाकर गांव घीडा जिले का पहला दूसरी डोज लगवाने वाला गांव बन गया है। एसडीएम का कहना है कि पुन्हाना के जल्द ही कई अन्य गांवों मे शतप्रतिषत डोज लगवाने वाली है। उन्होने कहा कि अब लोग खुद टीका लगवाने सामने आ रहे है। पहले कुछ अफवाओं के चलते लोग टीका लगवाने से डर रहे थे। लेकिन जब लोगों ने पहला टीका लगवाकर इसकी सच्चाई को जाना तो लोग अब आगे आ रहे है।
एसडीएम का कहना है कि यह सब गांव के प्रमुख लोगों और स्वाथ्य कर्मियों की कडी मेहनत के चलते संभव हुआ है। उपायुक्त शक्ति सिंह ने गांव के लोगों और स्वाथ्यकर्मियों को बधाई देते हुऐ कहा कि ये सभी लोगों की एक जुटता के कारण हो सका है। जल्द ही नूंह जिला में दूसरी डोज का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। उन्होने कहा अब लोगों को डरना नहीं चाहिए और खुद वे अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए आगे आकर टीकाकरण करवाना चाहिए।
No Comment.