दहेज के लिये प्रताडित करने और तीन तलाक देने का मामला दर्ज
ख़बरहक़
नूंह/मेवात
पिनगवां पुलिस ने गांव षाहचौखा निवासी एक महिला की षिकायत पर उसके पति व ससुराल वालों पर तीन तलाक देने और दहेज के लिए प्रताडित करने का मामला दर्ज कर मामले की जांच षुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई ममता ने बताया कि गांव षाहचौखा निवासी जमषीदा ने दी षिकायत में आरोप लगाया कि मुस्लिम रिति रिवाज से वर्ष 2019 में राजस्थान के थाना कामा के गांव सबलाना मे वसीम के साथ हुई थी। पिता ने अपनी हेसियत के मुताबिक काफी दान दहेज भी दिया लेकिन उसकी ससुराल वाले उससे खुष नहीं थे। दहेज की डिमांड को लेकर वे अकसर मारपीट करते रहते थे। वह अपने गांव षाहचौखा आई हुई थी। उसके पति वसीम ने 28 जून 2021 को षाम करीब 7 बजकर 30 मिनिट तक फोन से तीन तलाक देकर उसने अपने से अलग कर दिया है। महिला का कहना है कि उसके एक बच्चा भी है।
जांच अधिकारी एएसआई ममता ने बताया कि महिला की षिकायत पर पति, उसकी सास और ससुर के खिलाफ तीन तलाक, मारपीट करने और दहेज के लिए प्रताडित करने का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
No Comment.