सोषल मीडिया पर बैच रहे थे अवैध हथियार,
-पुलिस ने धोखाधडी सहित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया
-पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक आरोपी को रिमांड पर लिया
-जेबीटी करने के बाद धोखाधडी में फंसता चला गया भविष्य का अध्यापक
ख़बरहक़
नूंह
नूंह जिला में एक ऐसा मामला आया है, जो आसाम राज्य की सिमों को प्रयोग कर लोगों को सोषल मीडिया के माध्यम से अवैध हथियार बैचने का कारोबार करता है। इस धंधे में एक भविष्य का अध्यापक भी षामिल है। फिलहाल पुलिस ने अपराध षाखा नूंह पुलिस की षिकायत पर धोखाधडी, अवैध हथियार रखने, फर्जी सिम इस्तेमाल करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस एक आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ षुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे ये एक अवैध हथियार भी बरामद किया है।
जांच अधिकारी किसन ने बताया कि अपराध षाखा पुलिस को सोषन मीडिया पर वायरल एक पोस्ट पर नजर पडी। जिसमें एक आदमी अवैध हथियार बैचने की बात कर रहा है। सोषल मीडिया पर वायरल पोस्ट की जांच की गई तो पता चला की जिस सिम का इस्तेमाल किया जा रहा हैं उसकी लोकेषन पुन्हाना क्षेत्र की है। इसी के तहत बिछौर थाने के गांव हथनगांव के नजदीक पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी की।
हथनगांव की ओर से एक मोटरसाईकल पर दो सवार आते नजर आये लेकिन वे पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया लेकिन दूसरे आरोपी को भी कुछ समय बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होने बताया कि दोनो आरोपी गांव अमीनाबाद के रहने वाले है। जिनमें से एक आरोपी ने जेबीटी की हुई है जबकि दूसरा आरोपी 11वीं कक्ष ामंे पढ़ता है। आरोेपियों के कब्जे से एक अवैध हथियार बरामद किया है।
No Comment.