Khabarhaq

चंडीगढ़: अमरिंदर सिंह की सुरक्षा में सेंध, काफिले के बीच से छह फोन चोरी, एक आरोपी पकड़ा गया

Advertisement

संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Wed, 08 Dec 2021 12:14 AM IST

सार

सोमवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के कार्यालय का उद्घाटन करने चंडीगढ़ पहुंचे थे। चोरों ने उनकी सुरक्षा में सेंध लगा दी। काफिले के बीच छह मोबाइल फोन चोरों ने उड़ा दिए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

कैप्टन अमरिंदर सिंह। (फाइल फोटो) – फोटो : एएनआई

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की सुरक्षा में चोरों ने सेंध लगा दी। काफिले में शामिल चोरों ने देखते ही देखते छह लोगों के फोन चोरी कर लिए। किसी को कानों कान खबर नहीं लगी। सुरक्षा में लगे ड्रोन के वीडियो में पूरी घटना कैद हो गई और एक चोर पकड़ा गया, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। 

पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कवाया गया है। चोरों के काफिले में घुसने से सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। यानी कैप्टन के काफिले में शामिल होने वाले लोगों की पहचान ठीक से नहीं की गई। हालांकि पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने पांच मोबाइल बरामद कर लिए हैं, जबकि एक मोबाइल बरामद करना अभी बाकी है। सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा इनसे 6-7 मोबाइल और भी बरामद किए गए हैं।

कैप्टन सोमवार को सेक्टर-9 में अपने पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे। वहीं सुरक्षा के हिसाब काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था दोपहर लगभग 12 बजे जैसे ही कैप्टन अमरिंदर सिंह सेक्टर-9 पहुंचे तो वहां काफी संख्या में लोग उन्हें गुलदस्ते भेंट करने के लिए दौड़ पड़े। गाड़ी से उतरते ही उनके चारों तरफ काफी लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सुरक्षा बल उन्हें चारों ओर से घेरे हुए था। इस बीच दो लोग स्वागत करने के बहाने सुरक्षा घेरे में घुसे और भीड़ में मौजूद लोगों की जेब से मोबाइल ले उड़े।

यह पूरी घटना सुरक्षा के हिसाब से चलाए जा रहे ड्रोन कैमरे में कैद हो गई। कुछ देर बाद लोगों ने जेब देखी तो पता चला कि उनका मोबाइल चोरी हो गया है। इसके बाद वहां हंगामा शुरू हुआ। इसके बाद तुरंत ही ड्रोन कैमरे में कैद हुई फुटेज चेक की गई। इसमें दो युवक मोबाइल चोरी कर पीछे की तरफ निकलते हुए दिखाई दिए, जिनमें से एक व्यक्ति ने मुंह पर रुमाल बांध रखा है। इसके साथ ही और सिर पर पगड़ी पहनी हुई है। वहीं दूसरा व्यक्ति मुंह पर मास्क बांधकर भीड़ में घुसा था। 

आरोपी रिमांड पर, दूसरे की तलाश जारी 

सुरक्षा के मद्देनजर सेक्टर-9 स्थित पुलिस बीट बॉक्स के पुलिसकर्मियों ने आरोपी मुंडी खरड़ के रहने वाले संजीव खन्ना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसका रिमांड हासिल किया। पुलिस आरोपी से दूसरे आरोपी तजिंदर सिंह उर्फ राजा के बारे में पूछताछ कर रही है। वहीं सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मोबाइल नंबरों की लोकेशन से लुधियाना से पांच मोबाइल बरामद कर लिए, जबकि एक मोबाइल अभी बरामद करना है। संजीव मुंडी खरड़ में खिलौने बेचने का काम करता है।

विस्तार

पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की सुरक्षा में चोरों ने सेंध लगा दी। काफिले में शामिल चोरों ने देखते ही देखते छह लोगों के फोन चोरी कर लिए। किसी को कानों कान खबर नहीं लगी। सुरक्षा में लगे ड्रोन के वीडियो में पूरी घटना कैद हो गई और एक चोर पकड़ा गया, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया।  विज्ञापन

पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कवाया गया है। चोरों के काफिले में घुसने से सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं। यानी कैप्टन के काफिले में शामिल होने वाले लोगों की पहचान ठीक से नहीं की गई। हालांकि पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने पांच मोबाइल बरामद कर लिए हैं, जबकि एक मोबाइल बरामद करना अभी बाकी है। सूत्रों का कहना है कि इसके अलावा इनसे 6-7 मोबाइल और भी बरामद किए गए हैं।

कैप्टन सोमवार को सेक्टर-9 में अपने पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इस दौरान वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे। वहीं सुरक्षा के हिसाब काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था दोपहर लगभग 12 बजे जैसे ही कैप्टन अमरिंदर सिंह सेक्टर-9 पहुंचे तो वहां काफी संख्या में लोग उन्हें गुलदस्ते भेंट करने के लिए दौड़ पड़े। गाड़ी से उतरते ही उनके चारों तरफ काफी लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। सुरक्षा बल उन्हें चारों ओर से घेरे हुए था। इस बीच दो लोग स्वागत करने के बहाने सुरक्षा घेरे में घुसे और भीड़ में मौजूद लोगों की जेब से मोबाइल ले उड़े।

यह पूरी घटना सुरक्षा के हिसाब से चलाए जा रहे ड्रोन कैमरे में कैद हो गई। कुछ देर बाद लोगों ने जेब देखी तो पता चला कि उनका मोबाइल चोरी हो गया है। इसके बाद वहां हंगामा शुरू हुआ। इसके बाद तुरंत ही ड्रोन कैमरे में कैद हुई फुटेज चेक की गई। इसमें दो युवक मोबाइल चोरी कर पीछे की तरफ निकलते हुए दिखाई दिए, जिनमें से एक व्यक्ति ने मुंह पर रुमाल बांध रखा है। इसके साथ ही और सिर पर पगड़ी पहनी हुई है। वहीं दूसरा व्यक्ति मुंह पर मास्क बांधकर भीड़ में घुसा था। 

आरोपी रिमांड पर, दूसरे की तलाश जारी 

सुरक्षा के मद्देनजर सेक्टर-9 स्थित पुलिस बीट बॉक्स के पुलिसकर्मियों ने आरोपी मुंडी खरड़ के रहने वाले संजीव खन्ना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसका रिमांड हासिल किया। पुलिस आरोपी से दूसरे आरोपी तजिंदर सिंह उर्फ राजा के बारे में पूछताछ कर रही है। वहीं सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने मोबाइल नंबरों की लोकेशन से लुधियाना से पांच मोबाइल बरामद कर लिए, जबकि एक मोबाइल अभी बरामद करना है। संजीव मुंडी खरड़ में खिलौने बेचने का काम करता है।

Source

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website