सेल्फी के चक्कर मे चार युवकों की रेल की टक्कर से हुई मौत
ख़बरहक़, गुरुग्राम
हरियाणा के गुरुग्राम में एक दुखद घटना सामने आई है जहां बसई रेलवे स्टेशन के पास सेल्फी ले रहे चार युवकों की रेल की चपेट मे आने से मौत हो गई। जी आर पी गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस दुखद घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के बसई स्टेशन के पास बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज के करीब चार युवक रेलवे लाइन पर सेल्फी ले रहे थे. उसी समय दिल्ली से अलवर की ओर जाने वाली जन शताब्दी ट्रेन आ गई. ट्रेन की आवाज सुनने के बावजूद चारो युवक रेलवे लाइन से नहीं हटे रहे और खुद की लापरवाही के कारण चारों ट्रेन की चपेट में आ गये। यह दर्दनाक हादसा दोपहर बाद हुआ. जोखिम उठा कर जान की परवाह किये बिना सेल्फी लेने की प्रवृत्ति से इस प्रकार की घटना आये दिन देश के अन्य राज्यों में सुनने को मिलती रही है और यह हरियाणा में इस प्रकार का दुखद वाकया सामने आया है जिस्मने 4 युवकों की नाहक जान चली गई।
No Comment.