Khabarhaq

ऑटो और मोटरसाईकल की टक्कर में बुर्जुग महिला की मौत -कई अन्य घायल, मामला दर्ज

Advertisement

ऑटो और मोटरसाईकल की टक्कर में बुर्जुग महिला की मौत
-कई अन्य घायल, मामला दर्ज

फोटो-पुन्हाना-होडल रोड पर पलटा ऑटो और खडी पुलिस

ख़बरहक़

नूंह,
    पुन्हाना-बडकली रोड पर चांदनकी गांव के पास ऑटो और मोटरसाईकल की टक्कर होने से ऑटो पलट गया। जिमसे बुर्जुग महिला की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुन्हाना पुलिस ने मृतक महिला के पुत्र की शिकायत पर ऑटो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर ष्षव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना मंगलवार षाम की है।
जानकारी के अनुसार सवारियों से भरे एक तेज रफतार ऑटो ने गांव चांदनी गांव के नजदीक एक मोटरसाईकल में टक्कर मार दी जिससे ऑटो पलट गया। मोटरसाईकल सवार और कई सवारियां घायल हो गई। मौके पर खडे लोगों ने पुलिस को 112 नंबर पर फोन किया जो पांच मिनिट के दौरान ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया और ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया। देर षाम एक बुजुर्ग महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
महिला के पुत्र अरशद पुत्र इदरीश निवासी औथा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार को उसकी मां रहिमन (74) पुन्हाना किसी काम से गई थी। दोपहर बाद वो पुन्हाना से अपने गांव औथा ऑटो में बैठकर वापिस आ रही थी।
चालक ऑटो को तेजी व लापरवाही से चला रहा था जो अचानक चांदनकी गांव के समीप पलट गया।  जिसके कारण उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे पुन्हाना के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया जहां डॉक्टरों  से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ष्षहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ऑटो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

Please try to copy from other website