ऑटो और मोटरसाईकल की टक्कर में बुर्जुग महिला की मौत
-कई अन्य घायल, मामला दर्ज
-कई अन्य घायल, मामला दर्ज
फोटो-पुन्हाना-होडल रोड पर पलटा ऑटो और खडी पुलिस
ख़बरहक़
नूंह,
पुन्हाना-बडकली रोड पर चांदनकी गांव के पास ऑटो और मोटरसाईकल की टक्कर होने से ऑटो पलट गया। जिमसे बुर्जुग महिला की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुन्हाना पुलिस ने मृतक महिला के पुत्र की शिकायत पर ऑटो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर ष्षव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना मंगलवार षाम की है।
जानकारी के अनुसार सवारियों से भरे एक तेज रफतार ऑटो ने गांव चांदनी गांव के नजदीक एक मोटरसाईकल में टक्कर मार दी जिससे ऑटो पलट गया। मोटरसाईकल सवार और कई सवारियां घायल हो गई। मौके पर खडे लोगों ने पुलिस को 112 नंबर पर फोन किया जो पांच मिनिट के दौरान ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया और ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया। देर षाम एक बुजुर्ग महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
महिला के पुत्र अरशद पुत्र इदरीश निवासी औथा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार को उसकी मां रहिमन (74) पुन्हाना किसी काम से गई थी। दोपहर बाद वो पुन्हाना से अपने गांव औथा ऑटो में बैठकर वापिस आ रही थी।
जानकारी के अनुसार सवारियों से भरे एक तेज रफतार ऑटो ने गांव चांदनी गांव के नजदीक एक मोटरसाईकल में टक्कर मार दी जिससे ऑटो पलट गया। मोटरसाईकल सवार और कई सवारियां घायल हो गई। मौके पर खडे लोगों ने पुलिस को 112 नंबर पर फोन किया जो पांच मिनिट के दौरान ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया और ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया। देर षाम एक बुजुर्ग महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
महिला के पुत्र अरशद पुत्र इदरीश निवासी औथा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार को उसकी मां रहिमन (74) पुन्हाना किसी काम से गई थी। दोपहर बाद वो पुन्हाना से अपने गांव औथा ऑटो में बैठकर वापिस आ रही थी।
चालक ऑटो को तेजी व लापरवाही से चला रहा था जो अचानक चांदनकी गांव के समीप पलट गया। जिसके कारण उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे पुन्हाना के सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया जहां डॉक्टरों से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए ष्षहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ऑटो चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 445
No Comment.