महिला ने पति, ससुर, देवर सहित 6 लोगों पर लगाया गैंग रेप का आरोप,
-पुलिस ने मारपीट, गैंगरेप, सडयंत्र सहित अन्य धाराओं के तहत किया मुकदमा दर्ज
-सभी आरोपी फरार, पुलिस जांच में जुटी
ख़बरहक़
नूंह
नूंह ज़िला के पिनगवां थाना के अर्न्तगत एक महिला ने अपने पति, ससुर, देवर, ससुर का भाई सहित चार अन्य लोगों पर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देकर गैँग रेप का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर सभी लोगों पर गैंग रेप सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
जांच अधिकारी एएसआई ममता ने बताया कि पीडित महिला ने शिकायत दी है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता था जिसके बाद वो घर से चली गई। जब वो घर वापिस आई तो उसके घर पर जाकिर निवासी डूगेंजा, जाहूल हक निवासी किरंज सोहना, जमीन निवासी डूंगरपुर सोहना, हनीफ निवासी डूंगेंजा, रहीश निवासी पिनगवां, सिरदार निवासी डूगेंजा बैठे थे। पीडित महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे बुरी तरह मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देकर चुप कराया। बाद में सभी आरोपियों ने उसके साथ बारी बारी गैंगरेप किया। मामला 17 जनवरी का है। उसने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की पुलिस को षिकायत दे दी थी।
जांच अधिकारी एएसआई ममता ने बताया कि पीडित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाऐगा।
No Comment.