मेवात में ब्लोक स्तर पर लगाये जायेगें शिक्षा दरबार
-नवनियुक्त जिला षिक्षा अधिकारी की पहल
-शिक्षा विभाग में लापरवाही, लेटलतीफी और रिश्वतखोरी पर होगी कडी कार्रवाई
-जिला शिक्षा अधिकारी की “ख़बरहक़” से खासबातचीत
-नवनियुक्त जिला षिक्षा अधिकारी की पहल
-शिक्षा विभाग में लापरवाही, लेटलतीफी और रिश्वतखोरी पर होगी कडी कार्रवाई
-जिला शिक्षा अधिकारी की “ख़बरहक़” से खासबातचीत
फोटो-डा अब्दुल रहमान जिला शिक्षा अधिकारी
यूनुस अलवी
मेवात
जिले के नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी की पहल। नूंह जिला में ब्लोक स्तर पर शिक्षा दरबार लगाये जायेगें तथा शिक्षा विभाग में लापरवाही, लेटलतीफी और रिश्वतखोरी पर कडी कार्रवाई होगी। उक्त विचार नूंह जिला के नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी डा अब्दुल रहमान ने बुधवार को कस्बा पिनगवां में “ख़बरहक़” संपादक यूनुस अलवी से खासबातचीत में दी।
डा अब्दुल रहमान ने बताया कि अध्यापक, लेक्चरार, अध्यापकगण और शिक्षा विभाग से जुडे कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए जिले के हर ब्लोक स्तर पर षिक्षा दरबार लगाया जायेगा। जिसमें जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और स्कूलों के प्रिंसीपल और हेड मौजूद रहेगें। उन्होने बताया कि दरबार में सर्विस बुक, लोन, एसीपी, इंक्रीमेंट, आदि की समस्याओं के साथ-साथ आरटीआई, सीएम, पीएम विंडो और टिकिट पंेडिग आदि को तुरंत निपटाने के आदेश दिये गये है।
उन्होने बताया कि स्कूल और विभाग के कार्यालयों में लापरवाही बरतने और लेटलतीफी से आने वाले अध्यापक और कर्मचारियों के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा। उन्होने कहा सीएल छुटटी के लिए पहले से परमिशन लेनी होगी। सभी खंड षिक्षा अधिकारियों को नीयमित स्कूलों का निरीक्षण करना होगा जिसकी हर रोज रिपोर्ट भेजनी होगी। छुटटी पर रहने वालों के लिए ऐडजेस्मेंट रजिस्टर में इंट्री करनी होगी। स्कूलों में देरी से पहुंचने वाले अध्यापकों को वेतन काटने के साथ-साथ उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी। उन्होने कहा जो बाबू अध्यापकों से कार्य करने के नाम पर रिश्वत लेते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
उन्होने कहा नूंह जिले में अध्यापकों के खाली पदों को भरने के लिए जिला प्रषासन, शिक्षा विभाग और सरकार के माध्यम से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने कहा उनकी योजना है कि मेवात जिला का शिक्षा स्तर अन्य जिलों से बेहतर हो, जिसके लिए सभी अध्यापक और अधिकारियों को मिलकर काम करना होगा।
Author: Khabarhaq
Post Views: 306
No Comment.