-पैसों की कमी के चलते किसी का इलाज नहीं रूकने दिया जायेगा-जमीयत टीम
-जमीयत उलेमा के सदस्यों ने हसन खां मेडिकल अस्पताल में पहुंचकर बिमारो का जाना हाल
-जमीयत उलेमा के सदस्यों ने हसन खां मेडिकल अस्पताल में पहुंचकर बिमारो का जाना हाल
ख़बरहक़
नूंह, 18 फरवरी
जमीयत उलेमा गुरुग्राम के प्रतिनिधि मंडल ने बृहस्पतिवार को नल्हड़ गांव स्थित शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में पहुंच कर बिमारों का जहां हालचाल जाना जरूरतमंदों की मदद की।
जमीयत उलेमा ए गुरुग्राम के सदस्य हाफिज शाहिद ने कहा कि जमीयत से जुडे कारी इमरान साहब बहुत से बीमार लोगों का अपनी ओर से इलाज व जरूरतमंद लडकियों की शादी में सहयोग कर चुके हैं। आज भी जमीयत के सदस्यों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनकी समस्या के बारे में जाना और किसी भी आदमी को उनके इलाज या ऑपरेषन में पैसों की आ रही किल्लत को दूर करने का भरोसा दिया। उन्होने कहा किसी भी आदमी का बिना पैसों के इलाज की रूकावट नहीं आने दी जायेगी और जमीयत उनकी पूरी मदद करने को तैयार है।
उन्होने कहा अस्पताल में बहुत सारी समस्याएं जिनके बारे में डॉक्टरों जमीयत के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत में बताई है। जमीयत उलेमा के सदस्यों ने हरियाणा सरकार से मांग की है के अस्पताल की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाये जिससे गरीब लोगों का समय पर उचित इलाज हो सके।
जमीयत उलेमा गुरुग्राम के प्रतिनिधि मंडल ने बृहस्पतिवार को नल्हड़ गांव स्थित शहीद हसन खां मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में पहुंच कर बिमारों का जहां हालचाल जाना जरूरतमंदों की मदद की।
जमीयत उलेमा ए गुरुग्राम के सदस्य हाफिज शाहिद ने कहा कि जमीयत से जुडे कारी इमरान साहब बहुत से बीमार लोगों का अपनी ओर से इलाज व जरूरतमंद लडकियों की शादी में सहयोग कर चुके हैं। आज भी जमीयत के सदस्यों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनकी समस्या के बारे में जाना और किसी भी आदमी को उनके इलाज या ऑपरेषन में पैसों की आ रही किल्लत को दूर करने का भरोसा दिया। उन्होने कहा किसी भी आदमी का बिना पैसों के इलाज की रूकावट नहीं आने दी जायेगी और जमीयत उनकी पूरी मदद करने को तैयार है।
उन्होने कहा अस्पताल में बहुत सारी समस्याएं जिनके बारे में डॉक्टरों जमीयत के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत में बताई है। जमीयत उलेमा के सदस्यों ने हरियाणा सरकार से मांग की है के अस्पताल की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाये जिससे गरीब लोगों का समय पर उचित इलाज हो सके।
फोटो- शहीद हसन खां मेडिकल अस्पताल में बिमारो की समस्याओ को जानते जमीयत उलमा टीम के सदस्य
Author: Khabarhaq
Post Views: 265
No Comment.