Khabarhaq

सरकार ने दिया पीपीपी में दर्ज आय में सुधार का विकल्प : अतिरिक्त उपायुक्त

Advertisement

सरकार ने दिया पीपीपी में दर्ज आय में सुधार का विकल्प : अतिरिक्त उपायुक्त

Raziya Sultan
Nuh-Haryana

देश के आमजन को परिवार पहचान पत्र में दर्ज की गई आय में सुधार करने का विकल्प दिया है। प्रदेश के जिन नागरिकों ने परिवार पहचान पत्र में गलत आय की जानकारी दर्ज करवाई थी वो अब इसमें सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर सुभीता ढाका ने जानकरी देते हुए बताया कि यदि किसी नागरिक ने अपनी पारिवारिक आय त्रुटिवश गलत दर्शाई थी, तो वो इसमें सुधार करने के लिए परिवार पहचान पत्र की वेबसाइट https://meraparivar.haryana.gov.in/ पर जाकर रिपोर्ट ग्रीवेंस पर क्लिक करने के बाद जरूरी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपनी आय का विवरण दर्ज कर सकते हैं। आवेदक चाहें तो साथ में अपने दावे से संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी अटैच कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्टï किया कि विभाग द्वारा यह जानकारी सत्यापित करवाई जाएगी। यदि नागरिक द्वारा दी गई जानकारी सही पाई जाती है तो आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल सत्यापित जानकारी ही पीपीपी पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने बताया कि फैमिली डेटा के ऑटोमैटिक अपडेशन को सुनिश्चित करने के लिए फैमिली आईडी को बर्थ, डेथ और मैरिज रिकॉर्ड से जोड़ा गया है।
———-

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website