मेवात के किसानों की समस्या को आफताब अहमद ने विधानसभा में उठाया
यूनुस अलवी
नूंह/हरियाणा
हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता व नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने मंगलवार को विधानसभा सत्र में गुड़गांव कैनाल के पानी की गुणवत्ता व सेम ग्रस्त गांवों का मामला उठाया। उन्होंने लिखित में भी इन सवालों का जवाब मांगा जिसका जवाब प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिया।
नूंह विधायक आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से सवाल करते हुए पूछा कि नूंह जिले के सत्पुटियका,हुसैनपुर, बाबूपुर, रायपुरी आदि गांवों में खारे भू जल का स्तर बढ़ गया जिसके कारण किसानों की भूमि ख़राब हो रही है, इसके लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं। इसपर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आफताब अहमद को जवाब देते हुए बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए कृषि विज्ञान के केंद्रीय मर्दा लवण्ता अनुसंधान संस्थान करनाल से वो परामर्श मांग रहे हैं, संस्थान अनुसार इन गांवों में सतही नलकूप लगाने की परियोजना है इसकी अनुमति 31 मार्च से पहले दे दी जाएगी।
इसके साथ आफताब अहमद ने मुख्यमंत्री से पूछते हुए कहा कि नूंह के आंकेडा, रीठोड़ा, चंदेनी जैसे निचले इलाकों में पानी निकासी के क्या प्रबंध प्रदेश सरकार कर रही है। इसपर मुख्यमंत्री ने बताया कि इन गांवों में बिजली व डीजल पंप से निकालकर कोटला झील, चंदेनी ड्रेन व चंदेनी ड्रेन कट में छोड़ा जाएगा।
सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कृषि मंत्री से सवाल उठाते हुए कहा कि गुड़गांव कैनाल से मेवात को मिलने वाला पानी काफी दूषित है जिससे फसल, खेतों, जानवरों, इन्सानों व पर्यावरण को नुक़सान हो रहा है। इससे सेम ग्रस्त होने की भी समस्या देखी जा रही है, ड्रेनों में पानी खडे रहने के कारण भी सेम की परेशानी हो रही है इस कारण कई गांवों में डेड फुट पर पानी निकल जाता है जिससे कृषि में भारी दुस्वारी हो रही है। आफताब अहमद ने कहा कि कृषि एक्सपर्ट अनुसार खेती के लिए कम से कम पांच फुट नीचे पानी होना चाहिए, इसका समाधान होना चाहिए।
कृषि मंत्री ने आफताब अहमद के सवाल के जवाब में कहा कि आफताब अहमद ने सही कहा है और ड्रेन की सफाई जल्द कराई जायगी और पानी की गुणवत्ता को भी सुधारा जाएगा। सेम की समस्या को भी प्राथमिकता पर सुधारा जाएगा।
इसके बाद आफताब अहमद ने विधान सभा में सुझाव दिया कि कृषि विभाग, पब्लिक हेल्थ, सिंचाई विभाग की संयुक्त समिति बनाई जाए और पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे शुरू किया जाय।
आफताब अहमद ने बताया कि वो इस मामले को गंभीरता से उठा रहे हैं पहले भी विधान सभा में ये मामला उठाया था और मंत्री मूल चंद शर्मा की अध्यक्षता में कई बैठक इस समिति में की गई हैं जिनमें विधायक ने मामले को उठाया है। लेकिन दुर्भाग्य ये है कि अभी तक प्रदेश की बीजेपी जजपा सरकार ने कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है।
No Comment.