पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण रेंज रेवाड़ी डॉ० एम. रविकिरण ने किया पुस्तकालय का उद्घाटन :
यूनुस अलवी
मेवात
राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूँह में डा एपीजे. अब्दुल कलाम माइनोरिटी ट्रस्ट द्वारा स्थापित डिजिटल पुस्तकालय का पुलिस महानिरीक्षक साउथ रेंज रेवाड़ी डॉ एम. रविकिरण ने डॉक्टर हनीफ कुरेशी महानिदेशक हरेडा एवं महानिरीक्षक हरियाणा पुलिस, उपायुक्त नूँह श्री अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक नूँह श्री वरुण सिंगला, जिला शिक्षा अधिकारी नूँह डा. अब्दुल रहमान व उप-पुलिस अधीक्षक महिला विरुद्ध अपराध श्रीमती ममता खरब की गौरवमयी उपस्थिति में किया ।
ट्रस्ट की अध्यक्षा डा. शमीम कुरैशी ने स्वागत करने के साथ ही पुस्तकालय के महत्व व उद्देश्यों के बारे में बताकर शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला ।
मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक एम. रविकिरण ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह पुस्तकालय विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि करने के साथ-साथ उनके भविष्य को उज्जवल करने में लाभदायक सिद्ध होगा ।
जिला शिक्षा अधिकारी डा. अब्दुल रहमान खान ने कुरेशी शाहिबान से आग्रह किया कि इस प्रकार के पुस्तकालय जिले के बड़े-बड़े गांवो में भी स्थापित किये जायें ताकि विद्यार्थियों को कम्पटीशन टेस्ट की तैयारी करने में आसानी हो ।
जिला राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक अशरफ मेवाती ने कहा कि आज धुम्रपान निषेध दिवस है । हम सभी आज शपथ लेंगे कि जीवन में कभी धुम्रपान नहीं करेंगे साथ अपने मित्रों व सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों को धुम्रपान से बचाने की कोशिश करेंगे
No Comment.