मंदिर में चोरी व मूर्ति खण्डित का आरोपी गिरफ्तार।
यूनुस अलवी
मेवात
पुन्हाना। शहर के प्राचीन छतरी वाले मंदिर से चोरी व शनिदेव भगवान की प्रतिमा खण्डित किये जाने की वारदात को स्थानीय सिटी चौकी प्रभारी ने अपनी मेहनत से सुलझाने में कामयाबी पाई है। पुलिस ने लगातार दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है, वही आरोपी से मंदिर से चुराई गया शिवलिंग के ऊपर से तांबे का नाग, मंदिर का घंटा व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दिया है। पुलिस की तुरन्त कार्यवाही से क्षेत्र के लोगो मे स्थानीय सिटी चौकी पुलिस की भारी प्रशंसा है। क्षेत्र के सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने सिटी चौकी प्रभारी द्वारा इस वारदात को जल्दी सुलझाने के लिए धन्यवाद किया है।
आपको बता दे कि बीते दिन शहर के प्राचीन छतरी वाले मंदिर में चोर ने चोरी व मूर्ति खण्डित किये जाने की वारदात को अंजाम दिया। घटना को लेकर शहरवासियों सहित सामाजिक व धार्मिक संगठनों में गहरा रोष व्याप्त हो गया। लोगो ने पुलिस प्रशासन से मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही थी।
इधर लगातार सिटी चौकी प्रभारी अमित कुमार मामले को लेकर पूरी तहकीकात से जुट गये और पूरी गहनता से मामले में जुटकर कुछ ही समय में मामले को सुलझा दिया। चौकी प्रभारी अमित कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मोहम्मद हासिम पुत्र जान मोहम्मद को इस मामले में गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ में पूरी वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने निशानदेही के आधार पर मंदिर से चोरी सामान व चोरी व मूर्ति खण्डित की वारदात में प्रयोग किये सामान को बरामद किया है। चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि किसी भी सूरत में अपराध व आपराधिक वारदातों में संलिप्त लोगो को बर्दाश्त नही किया जाएगा। धार्मिक स्थलों पर इस तरह घटनाओं को अंजाम देने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस की तत्काल कार्यवाही व वारदात को जल्दी सुलझाने के प्रयासों को लेकर शहर के सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने स्थानीय सिटी चौकी प्रभारी अमित कुमार व उनके स्टाफ का आभार व्यक्त किया हैं विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर सैनी, लालाराम भारद्वाज, राकेश कुमार, फूल सिंह दिवाकर, रतनलाल रायपुरिया, सतपाल पार्षद, धर्म साहू, सुनील एसटीडी इत्यदि ने कहा कि मंदिर में हुई वारदात को लेकर समाज के सभी वर्ग के लोगो मे गहरा रोष था। जो क्षेत्र में भाईचारे खराब करने व आपसी नफरत पैदा करने का मकसद था। लेकिन स्थानीय सिटी चौकी पुलिस के लगातार प्रयासों ने ऐसे असामाजिक तत्वों के मंसूबे को कामयाब नही होने दिया। सिटी चौकी प्रभारी ने उसी दिन से अपने प्रयास कर मामले की गुत्थी को सुलझाकर एक सराहनीय कार्य किया है, जो प्रशंसीय है। क्षेत्र के लोगो ने बताया कि मंदिर वाली वारदात में चोर द्वारा कोई भी सबूत नही छोड़े, बावजूद उसके अपने स्तर सिटी चौकी पुलिस ने मामले की गहनता से जांच कर मामले को सुलझाया है।
फ़ोटो: पुलिस गिरफ्त में आरोपी।
No Comment.