पुन्हाना खंड के 2 विद्यालयों में शुरू हुए सात दिवसीय एनएसएस शिविर:-
रज़िया सुलतान
पुन्हाना
जकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरोली और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना (बाल) में आज सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरों का शुभारंभ जिला राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक अशरफ मेवाती ने किया।
उन्होंने इस अवसर पर वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरों का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्र सेवा,समाज सेवा,राष्ट्रप्रेम,मानवता,नैतिकता,आपसी सौहार्द सहकारिता और नेतृत्व क्षमता के गुणों का समावेश करना है| उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को एनएसएस के लोगों नॉट मी बट यू पर अमल करने के निर्देश दिए | इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना के प्राचार्य श्री जितेंद्र कौशिक ने कहा कि सही अर्थों में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है|उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सभी लोगों का धर्म एक है अर्थात सभी लोगों का उद्देश्य मानवता की सेवा और एक ईश्वर की पूजा करना है | ईश्वर को याद करने अथवा उसकी पूजा करने की पद्धति अलग-अलग हैं| विद्यालय के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर विजय सिंह ने पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर जिला समन्वयक व प्रधानाचार्य का स्वागत किया | इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लहरवाड़ी के प्रधानाचार्य कमर अली ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मानवता पर अमल करने के सुझाव दिए |
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन प्राध्यापक श्री होशियार सिंह रावत ने किया| राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरोली में कार्यक्रम के प्रोग्राम ऑफिसर श्री देशपाल ने प्रधानाचार्य श्री जितेंद्र कौशिक जी एवं जिला समन्वयक अशरफ मेवाती का पगड़ी पहनाकर स्वागत कर पधारने पर धन्यवाद किया | उन्होंने आश्वासन दिया कि शिविर के दौरान वालंटियर्स न केवल, विद्यालय प्रांगण की सफाई करेंगे बल्कि समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए नशा मुक्ति अभियान,स्वच्छताअभियान,कोरोना वैक्सीनेशन,वेस्ट प्लास्टिक यूज़ आदि पर रैली निकाली जाएंगी| साथ ही सार्वजनिक स्थलों मंदिर,मस्जिद,सार्वजनिक चौपाल,स्वास्थ्य केंद्र आदि की भी सफाई वॉलिंटियर्स द्वारा की जाएगी|
गणमान्य उपस्थित प्राध्यापकों हाजी दीन मोहम्मद, मास्टर तुफैल अहमद, हाजी रोज़दार, व एस एम सी चैयरमेन अनवर खान व कबड्डी खिलाडी सलामत ने भी कैम्प की सराहना की |
No Comment.