शिक्षा मे गुणवता लाना है एक मात्र उदेश्य – सदिक अहमद खंड शिक्षा अधिकारी नूह
ख़बरहक़
मेवात
आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय सोंख व रेहना मे “स्टार ऑफ द मंथ स्टूडेंट अवार्ड कार्यक्रम” का आयोजन किया गया है।
जिसमे श्री सादिक अहमद खंड शिक्षा अधिकारी नूह ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की उन्होंने कहा कि शिक्षा मे गुणवता लाना ही हमारा एक मात्र मकशद है। पिछले साल से चले आ रहे ABS Foundation के इस कार्यक्रम को मेने बड़ी ही बारीकी से देखा है और समझा है । इस कार्यक्रम से बच्चों में दिखा बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूकता आई और अभिभावक दिया धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं और कक्षा में पढ़ाई लिखाई को लेकर कंपटीशन की भावना पैदा हो रही है
जो कि विद्यालय के लिए बहुत अच्छा रहेगा जिससे भविष्य में बहुत अच्छे परिणाम आएंगे इस कार्यक्रम के जनक श्री नवीन लाठर जी प्रोग्राम director ABS Foundation का मैं दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस तरीके की मुहिम चलाई है और जल्द ही इस कार्यक्रम को हम पूरे पूरे नूह ब्लॉक में के सभी विद्यालयों में लागू करने जा रहे हैं ताकि सभी विद्यालयों में जैसे सोंख, रेहना और टपकन जैसे विद्यालयों में शिक्षा का माहौल बना है ऐसा ही माहौल हम बाकी विद्यालयों में भी बना पाए इस कार्यक्रम में आज श्री रहीस अहमद मुख्याध्यापक रेहना व श्री जसवंत सिंह मुख्याध्यापक सोंख के साथ दोनों स्कूलों के समस्त अध्यापक गण व सभी स्टार ऑफ द मंथ चुने गए बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया
No Comment.