राष्ट्रीय सिविल सर्विसेज गेम्स में भागीदारी के लिए स्टेट टीम का ट्रायल 11 से : निर्मला
ख़बरहक़
नूंह, 9 मार्च :
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी निर्मला ने बताया है कि मार्च माह में राष्ट्रीय स्तर की सिविल सर्विस खेल प्रतियोगिता का आयोजन पंचकुला और गुरूग्राम में किया जाना है। इन खेलों के लिए प्रदेश स्तरीय टीम का चयन 11 मार्च से 16 मार्च तक किया जाएगा। इन प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष वर्ग के बैडमिंटन, कबड्डी व एथलेटिक्स खेल शामिल हैं।
जिला खेल अधिकारी एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी निर्मला ने बताया कि सरकारी विभागों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच हर साल विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है। इस बार भी मार्च माह में सिविल सर्विस खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। पंचकूला में 24 मार्च से 30 मार्च तक पुरुष एवं महिला बैडमिंटन, गुरुग्राम में 28 मार्च से 30 मार्च तक महिला एवं पुरुष वर्ग एथलेटिक्स और कबड्डी खेलों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता होगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा की ओर से भी इन खेलों की प्रतियोगिता में टीमें भाग लेंगी, जिनका चयन 11 मार्च से 16 मार्च तक विभिन्न स्थानों पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कबड्डी पुरुष वर्ग के लिए 11 मार्च और महिला कबड्डी वर्ग के लिए 12 मार्च को भिवानी के भीम स्टेडियम मेंं ट्रायल लिया जाएगा। इसी प्रकार एथलेटिक्स पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए क्रमश: 15 व 16 मार्च को गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम और बैडमिंटन पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए क्रमश: 15 व 16 मार्च को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में ट्रायल होगा ट्रायल में भाग लेने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी को अपने विभाग से प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा। ट्रायल प्रात: 10 बजे से शुरू होंगे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 237
No Comment.