Khabarhaq

जल सरंक्षण को लेकर एडीसी ने ली अधिकारियों की बैठक: 

Advertisement

जल सरंक्षण को लेकर एडीसी ने ली अधिकारियों की बैठक:
यूनुस अलवी
नूंह 9 मार्च :
एडीसी डा. सुभिता ढाका ने कहा है कि पर्यावरण को बचाना तथा भू-जलस्तर में सुधार लाना आज समय की जरुरत है जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को जल के लिए किसी संकट का सामना न करना पड़े।
डा. सुभिता ढाका जिला सचिवालय में जल सरंक्षण को लेकर अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भूजल स्तर में सुधार व हर घर नल के माध्यम से जल पहुंचाने की मुहिम में कई कारगर व ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बरसाती पानी का संरक्षण के साथ-साथ आमजन को स्वच्छ पेयजल का महत्व भी समझना होगा। विशेषकर हमारी युवा पीढ़ी को इस मुहिम में आगे आ कर अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए और दूसरों को भी पानी का सदुपयोग व पानी को व्यर्थ न बहाने का संदेश देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी की महत्ता को लेकर हमें स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना है।
एडीसी ने बताया कि पहले तो पानी की क्या स्थिति है, उसका लेवल क्या है और पानी का प्रयोग कैसे हो रहा है इन सभी बातों का ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि आज पानी की स्थिति क्या है और आने वाले समय में पानी की कितनी डिमांड रहेगी, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनानी हैं। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मुकुल कथूरिया, पी.डब्लू.डी. मकान एंव भवन निर्माण के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता, उपमंडल अधिकारी पंचायती राज, जिला विकास अधिकारी, मत्स्य विभाग के अधिकारी, कृषि व बागवानी विभाग के अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : 3 अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका भू-जलस्तर में सुधार लाने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देती हुई।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

Please try to copy from other website