जल सरंक्षण को लेकर एडीसी ने ली अधिकारियों की बैठक:
यूनुस अलवी
नूंह 9 मार्च :
एडीसी डा. सुभिता ढाका ने कहा है कि पर्यावरण को बचाना तथा भू-जलस्तर में सुधार लाना आज समय की जरुरत है जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को जल के लिए किसी संकट का सामना न करना पड़े।
डा. सुभिता ढाका जिला सचिवालय में जल सरंक्षण को लेकर अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भूजल स्तर में सुधार व हर घर नल के माध्यम से जल पहुंचाने की मुहिम में कई कारगर व ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बरसाती पानी का संरक्षण के साथ-साथ आमजन को स्वच्छ पेयजल का महत्व भी समझना होगा। विशेषकर हमारी युवा पीढ़ी को इस मुहिम में आगे आ कर अपनी ऊर्जा लगानी चाहिए और दूसरों को भी पानी का सदुपयोग व पानी को व्यर्थ न बहाने का संदेश देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी की महत्ता को लेकर हमें स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना है।
एडीसी ने बताया कि पहले तो पानी की क्या स्थिति है, उसका लेवल क्या है और पानी का प्रयोग कैसे हो रहा है इन सभी बातों का ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि आज पानी की स्थिति क्या है और आने वाले समय में पानी की कितनी डिमांड रहेगी, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनानी हैं। इस अवसर पर सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मुकुल कथूरिया, पी.डब्लू.डी. मकान एंव भवन निर्माण के कार्यकारी अभियंता शमशेर सिंह, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता, उपमंडल अधिकारी पंचायती राज, जिला विकास अधिकारी, मत्स्य विभाग के अधिकारी, कृषि व बागवानी विभाग के अधिकारी सहित अन्य मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन : 3 अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका भू-जलस्तर में सुधार लाने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश देती हुई।
Author: Khabarhaq
Post Views: 202
No Comment.