Khabarhaq

बिजली विभाग का अल-आफिया अस्पताल पर 25 लाख का बिल बकाया -केवल नगीना बिजली उपमंडल का ढ़ाई करोड़ रूपये के बिल बकाया

Advertisement

बिजली विभाग का अल-आफिया अस्पताल पर 25 लाख का बिल बकाया
-केवल नगीना बिजली उपमंडल का ढ़ाई करोड़ रूपये के बिल बकाया

फोटो-जानकारी देते बिजली निगम के एसडीओ नीरज त्यागी

यूनुस अलवी
मेवात/हरियाणा

आम आदमी हो या फिर सरकारी विभाग बिजली निगम का बिजली का बिल भरने में अधिक लापरवाही बरते है। इसी का नतीजा है कि नगीना बिजली निगम के उपमंडल नगीना के करीब 113 गावों में करीब ढ़ाई करोड़ रूपये का बिल बकाया है। गांव मांडीखेडा स्थित अल-आफिया अस्पताल में पर हर करीब 25 लाख रूपये का बिजली बिल बकाया है।


बिजली निगम नगीना के उपमंडल अभियंता नीरज त्यागी ने बताया कि उपमंडल के 113 गांव और 31 ढ़ाणियां है। टयूबवैल कनेक्षन करीब 2600 और घरेलू कनेक्षन करीब 26 हजार है। उन्होने बताया कि मांडीखेड़ा स्थित अल-आफिया अस्पताल पर फिलहाल 25 लाख रूपये बिजली का बिल बकाया है। इसके अलावा बनारसी स्थित सिंचाई विभाग के पंप हाउस पर करीब 10 लाख रूपये बकाया है। उन्होने बताया कि करीब दस सरकारी विभागों और आठ निजि लोगों पर एक-एक लाख यानि करीब 18 लाख बिजली का बिल बकाया है।
उन्होने बताया कि बिजली विभाग या लोगों पर बिजली का बिल बकाया है उन्हें एक मौका देने के लिए पहले उनकी टीम उनको मौके पर पहुंच कर बिली भरने की कह रही है। अगर समय रहते बिल नहीं भरे तो उनके खिलाफ नोटिस भेजे जायेगें। उन्होने लोगों ने अपील करते हुए कहा  िकवे ज्यादा से ज्यादा घरों पर बिजली का कनेक्षन लगवाये। उन्होने कहा किसी भी अधिकारी को कोई रिष्वत नहीं देने है बल्कि जरूरतमंद व्यक्ति अटल सेवा केंद्र पर जाकर अपना आवेन ऑनलाईन कराये जैसे ही उनका कनेक्षन ऑनलाईन होगा उनके घर पर मीटर लगा दिया जायेगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

Please try to copy from other website