Khabarhaq

सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0- स्पेशल प्रतिरक्षण सप्ताह 7 से 13 मार्च तक सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान अन्तर्गत* 7300 बच्चों व 2100 गर्भवती महिलाओं का किया टीकाकरण*

Advertisement

सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0- स्पेशल प्रतिरक्षण सप्ताह 7 से 13 मार्च तक
सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान अन्तर्गत*
7300 बच्चों व 2100 गर्भवती महिलाओं का किया टीकाकरण*

यूनुस अलवी
नूंह, 10 मार्च :

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि इन्द्रधनुष अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं व शिशुओं का शत प्रतिशत टीकाकरण करने व जिले के टीकाकरण से वंचित बच्चों को सम्पूर्ण टीकाकरण से लाभांवित करना है। जिले में आयोजित सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान (4.0) अन्तर्गत चिन्हित स्थानों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर टीकाकरण से वंचित बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण के लक्ष्य को समय सीमा में पूरा करें। उपायुक्त अजय कुमार आज जिला सचिवालय के सभागार में मिशन इन्द्रधनुष अभियान की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत मिले लक्ष्य को मिलकर पूरा करें ताकि कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि जिले के हर घर में स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, सीडीपीओ विजिट कर इस लक्ष्य को पूरा कराए तथा संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में विजिट कर लोगों को इसके लिए प्रेरित करें।

उपायुक्त ने कहा कि मिशन इन्द्र धनुष अभियान में पटवारी, ग्राम सचिव, पूर्व सरंपच, पंच व मौलवियों को भी शामिल करें ताकि शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा सकें। उन्होंने कहा कि अभी तक 67 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया है। अगले आगामी दिनों में लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करें, जरुरत हो तो इसके लिए समय भी बदल सकते है। उन्होंने बताया कि जिला में 13 मार्च तक स्पेशल प्रतिरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत दो वर्ष से कम आयु के प्रत्येक बच्चे और गर्भवती महिला को टीकाकरण किया जाएगा। जिन्होंने किसी कारणवश टीके नहीं लिए हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत टीकाकरण से वंचित बच्चों व छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। बच्चों को बीसीजी (टीबी बचाव हेतु) पैंटावेलंट जो उन्हें विभिन्न बिमारियों (काली खांसी, टेटनस, डिपथिरिया पीलिया व निमानिया) मिज़ल्स-रूबेला (खसरा-रूबेला) पीसीवी (निमोनिया से) ओरल पोलियो (लकवे से) रोटा वायरस वैक्सीन (डायरिया से) से बचाते है, इसलिए टीकाकरण बहुत जरुरी है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण सप्ताह के दौरान 5 वर्ष, 10 वर्ष व 16 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को टेटनस, डिपथिरिया का टीका भी लगाया जाएगा। उपायुक्त अजय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस सघन मिशन को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों को टीका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 मार्च, 4 अप्रैल, 2 मई को भी एक-एक सप्ताह के लिए यह अभियान स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए 1061 सेशन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 23 हजार 968 बच्चें तथा 6080 गर्भवति महिलाएं शामिल है। उन्होंने बताया कि 7 मार्च से आज तक जिले में 7300 बच्चों व 2100 गर्भवति महिलाओं को टीकाकरण किया जा चुका है, जल्द ही लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम फिरोजपुर-झिरका रणबीर सिंह, एसडीएम तावडू़ सुरेन्द्र पाल, डा. संजय, डा. रवि कांत, डा. राजेश गुप्ता, सीडीपीओ, बीडीपीओ व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें।
फोटो कैप्शन : 3 उपायुक्त अजय कुमार सघन मिशन इंद्रधनुष के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

Please try to copy from other website