Khabarhaq

सडक हादसे में एक महिला की मौत, तीन घायल

Advertisement

सडक हादसे में एक महिला की मौत, तीन घायल
फोटो-मामले में पुलिस जांच करती हुई

यूनुस अलवी

मेवात

बृहस्पतिवार को दो सडक हादसों में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन आदमी घायल हो गये। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पहली घटना पुन्हाना-होडल मार्ग पर गांव चांदनकी में हुई जहां एक तेज रफतार केंट्रा ने मोटरसाईकल को टक्कर मार दी जिसमें नूंह थाने के गांव संगेल निवासी 45 वर्षीय पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका बेटा राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज मांडीखेड़ा के अल-आफिया अस्पताल में चल रहा है। घायल राहुल ने बताया कि वह अपनी मां के साथ पुन्हाना गांव संगेल मोटरसाईकल पर जा रहा था। जब वह गांव चांदनकी स्थिर्त इंट भट्टा पर पहुंचा तो तेज रफतार केंट्रा ने मोटरसाईकल को टक्कर मार दी जिसमें उसकी मां की मौत हो गई।
वहीं दूसरी घटना बड़कली चौक पर हुई जहां ट्रक ने ट्रैक्टर को बचाते हुए मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिसपर सवार असगर के कूल्हे पर चोट आई तथा निर्तलाल का एक पैर दो जगह से टूट गया। जिसको प्राइवेट हॉस्पिटल पलवल के लिए रेफर कर दिया। असगर ने बताया कि वह गांव राजाका से बड़कली अल्ट्रा साउंड करवाने जा रहे थे। तथी उनके साथ ये हादसा हो गया।

पुन्हाना और नगीना का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। ष्षव का पोर्स्टमार्टम कराया जा रहा है।

फ़ोटो कैप्शन  पुलिस कार्यवाही करती हुई

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website