Khabarhaq

उपभोक्ताओं को सामान खरीदते समय रहना चाहिए सजग : इंस्पेक्टर इरशाद

Advertisement

उपभोक्ताओं को सामान खरीदते समय रहना चाहिए सजग : इंस्पेक्टर इरशाद
– विश्व उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ताओं को किया जागरूक
– कोई भी वस्तु खरीदते समय बिल अवश्य लें उपभोक्ता

यूनुस अलवी

मेवात

: जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पिनगवां द्वारा आज विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। इंस्पेक्टर इरशाद खान ने बताया कि प्रतिवर्ष 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के जानने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को हमेशा सामान खरीदते समय सजग रहते हुए मोल-भाव करके ही सामान खरीदना चाहिए। ग्राहक को सामान का बिल अवश्य लेना चाहिए ताकि उपभोक्ता फोरम शिकायत के समय बिल काम आ सकें।
उन्होंने उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि सभी उपभक्ताओं को कानूनी रूप से कई अधिकार मिले हुए हैं, जिनमें चयन का अधिकार यानी कोई भी सामान, वस्तु खरीदने से पहले उसका अपनी मर्जी से चयन कर सकता है। अधिकतम खुदरा मूल्य अंकित होने के बावजूद मोल भाव करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि सामान, वस्तु की गुणवत्ता तथा प्रयोग जानने का अधिकार है, किसी भी सामान की गारंटी, वारन्टी यदि है तो उसका सर्टिफिकेट प्राप्त करने का अधिकार है। उन्होंने बताया की कोई भी उपभोक्ता खरीदे हुए सामान का बिल अवश्य ले। उन्होंने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारियों के बारे में बताया कि कोई भी सामन खरीदने के लेने से पहले उसके वजन की ठीक से जाँच कर लें, पेट्रोल पम्प से पेट्रोल खरीदते समय जीरो अवश्य देख लें, कोई भी मिठाई खरीदने से पहले यह सुनिश्चित कर लें की मिठाई के साथ डब्बा न तौला हो, दूकानदार डब्बे में मिठाई तौले तो खाली डब्बा बट की तरफ रखवा लें।

फोटो कैप्शन : 1 जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी व कर्मचारी-पिनगवां में उपभोक्ता दिवस के अवसर उपभोक्ताओं को जागरुक करते हुए।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

• श्रम विभाग नूंह व गुरुग्राम के उद्योगों में फर्जी घटनाएं दिखाकर बीमा कंपनियों से मुआवजा लेने के मामले की जांच शुरू • श्रम विभाग कार्यालय नूंह में पहुंचे SIC अध्यक्ष डॉ अब्दुल माजिद, 800 फाइलों की जांच शुरू, बड़े घोटाले का अंदेशा • विशेष जांच कमेटी ने प्रमुख फाइलें कब्जे में लेकर 100 से अधिक को नोटिस जारी किए

Please try to copy from other website