शादी टूटी तो घर से किया अगवा, मामला दर्ज
ख़बरहक़
पुन्हाना,
: बिछौर थाना के एक गांव से नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप करीब एक महीने पहले शादी करने के लिए घर बारात लेकर आएं लड़के पर लगा है। जिसकी शादी को नाबालिग लड़की होने के चलते महिला संरक्षण कम बाल विवाह निषेध अधिकारी मधु जैन ने रूकवाया था और बारात को वापिस भेज दिया गया था। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर अपहरण सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी एएसआई सुनील कुमारी ने बताया पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी नाबालिग लड़की की शादी पिछले महीने 12 फरवरी को समीम निवासी अलालपुर के साथ होनी थी। तभी किसी ने महिला संरक्षण कम बाल विवाह निषेध विभाग को सूचना देकर लड़की की शादी को रुकवा दिया था। परिजनों का आरोप है कि 16 मार्च की शाम आरोपी उसकी नाबालिग लड़की का अपहरण कर ले गया। उन्होंने सभी रिश्तेदारी में उनकी तलाश की, लेकिन दोनों का पता नहीं चल पाया। जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ अपहरण सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है,जल्द ही आरोपित का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा
No Comment.