किशोर का अपहरण कर मांगी 2 लाख की फिरौती, 8 घंटे में पुलिस ने किया बरामद
ख़बरहक़
पुन्हाना,
: बिछौर थाना के गांव तिरवाड़ा से 9 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर 2 लाख रूपये की फिरौती मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर करीब आठ घंटे की मशक्कत क बाद महूचौपडा गांव से बच्चे को बरामद किया है। पुलिस ने बच्चे के ब्यान पर आरोपियों की पहचान करने के बाद गिरफ्तारी के लिए तलाश में जुट गई है। जांच अधिकारी जोगिन्द्र ने बताया कि राशीद निवासी तिरवाड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका 9 वर्षीय भतीजा घर से अचानक लापता हो गया। जिसको काफी तलाश किया, लेकिन नहीं मिला। आरोप है कि कुछ घंटो बाद ही बच्चे के पिता के नम्बर पर अज्ञात नम्बर से फोन आया और 2 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करने की बात कहीं। जिस पर पुलिस ने आरोपियों द्वारा फिरौती मांगने वाले नम्बर को ट्रेस किया और लोकेशन का पता लगाया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने घटना वाले दिन रात्रि तीन बजे महू चौपड़ा के जंगल में बच्चे को ढूंढ निकाला, लेकिन आरोपी पुलिस को आता देखकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर उससे पुछताछ कि तो बच्चों ने आपबिति में बताया कि गांव का ही समीम उसे बहला फुसलाकर अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे ले गया था। पुलिस ने अगवा कर फिरौती मांगने वाले आरोपियों की पहचान समीम निवासी तिरवाड़ा तथा मुबारिक व सन्नर निवासी गांव झिमरावट के रूप में की हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की तलाश कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No Comment.