सोशल मीडिया पर फोटो एडिट कर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप, 8 पर मुकदमा दर्ज
परिवार को बदनाम करने के लिए घर की सभी महिलाओं व सभी सदस्यों के सोशल मीडिया पर फोटो किए वायरल
ख़बरहक़
पुन्हाना,
बिछौर थाना के हथनगांव में कुछ युवकों ने गांव की ही कुछ महिलाओं की फोटो के साथ छेड़छाड कर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी लिखकर अपलोड़ कर दिया। गांव में जब फोटो वायरल हुए तो परिजनों को मामले का पता चला। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गांव के ही 8 लोगों पर आईटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैं। बिछौर थाना प्रभारी जोगिंद्र ने बताया कि हथनगांव निवासी साजिद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके गांव के सोहिलए हासमी फैजल, भबबल, जुबैर, समीम, मुबीन, सहजाद व मजीद ने उनके परिवार की महिलाओं, लड़कियों, व कुछ बच्चों का फोटो को उनकी फेसबुक साइट से डाउनलोड करके व उन्हें एडिट कर अश्लील गानों तथा अभद्र टिप्पणी लिखकर अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर वायरल कर दिया। आरोपियों द्वारा वायरल किए फोटो डालने के बाद उनके पास गांव व अन्य लोगों के फोन आएं तो उन्हें मामले का पता चला। पीड़ित का आरोप है कि आरोपियों द्वारा की गई घिनौनी हरतक का विरोध किया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर घर से भगा दिया। परिवार को बदनाम करने की नियत से आरोपियों ने इस तरह की घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है। जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। जल्द ही आरोपियों को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No Comment.