Khabarhaq

होली पर हुड़दंग करने वालो पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर : वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह -नूंह पुलिस ने सुरक्षा के किये कड़े बंदोबस्त ।

Advertisement

होली पर हुड़दंग करने वालो पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर : वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह
-नूंह पुलिस ने सुरक्षा के किये कड़े बंदोबस्त ।

यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली/फाग का त्यौंहार पूरे मेवात में 18 मार्च 2022 को धूमधाम से मनाया जाएगा । इस त्योहार पर आपस में मिलकर एक- दूसरे को गुलाल लगाते व पानी डालकर मनाते हैं । 18 मार्च को फाग के दिन यह सिलसिला पूरे दिन चलेगा । कुछ असमाजिक तत्व इस त्यौहार को धार्मिक व जातीय झगड़े का विषय बना देते हैं ।

पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने आम लोगो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होली व फाग के पर्व पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं।
पुलिस अधीक्षक नूंह ने समस्त जिला में कानून एवं शांति व्यवस्था व साम्प्रदायिक सदभावना बनाये रखने, नागरिकों की जान-माल की रक्षा व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से सुव्यस्थित करने व किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटने के लिए सभी पर्यवेक्षक अधिकारियों, थाना प्रभारियों, एंव चौकी इंचार्जों को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में हुडदंग करने वाले मनचलोें से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं ।
इसके अतिरिक्त शराब पीकर वाहन चलाने वालों कों किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा । महिलाओं की सुरक्षा हेतु विशेष महिला पुलिस दस्ता भी रहेगा ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पुलिस का खुफिया तंत्र भी सादी वर्दी में भीड-भाड वाले इलाकों पर पैनी नजर रखेेगा । यातायात को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए मुख्य चौक-चौराहों पर विषेश पुलिस दस्ते तैनात रहेगें । सभी पीसीआर. एवं राइडर को निर्देश दिए गए है कि पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जहां भी अव्यवस्था की सूचना प्राप्त हो वहां तुरंत मौके पर जाकर स्थिति से निपटेगें । मोटरसाइकिल के साइलेंसर से पटाखों जैसी आवाज निकालने वालों की मोटरसाइकिल को तुरंत जब्त करके उनके विरूध नियमानुसार कारवाई करने के भी निर्देश दिए ।

पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी नागरिकों को होली एंव फाग की बधाई देते हुए कहा है कि इस त्योहार पर अपने पुराने गिले-शिकवे दूर करके बिना किसी भेदभाव और वैर-विरोध के इस पावन पर्व का आंदन लें । गुलाल और फूलों की होली खेलें । इसके साथ ही कानून व्यवस्था की पालना करते हुए हरसंभव पुलिस का सहयोग करें, और किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस को तुरंत सूचित करे । साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून एंव शांति व्यवस्था को किसी भी सूरत में बिगडने नहीं दिया जाएगा ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

Please try to copy from other website