टीकाकरण में उत्कृष्टï कार्य करने वाली एनएमएम व आशा को किया डीसी ने किया सम्मानित:
यूनुस अलवी
नूंह , 16 मार्च :
उपायुक्त अजय कुमार ने आज राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर एनआईडी पोलियो 2022 मे बेहतरीन काम करने वाली 8 आशा व 4 एएनएम को ब्लॉक स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया। उपायुक्त ने बताया कि टीकाकरण एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से किसी व्यक्ति की प्रतिरक्षा (रोगों से लडऩे की ताकत) प्रणाली सशक्त होती है, जिसके माध्यम से हमारा शरीर हमें बीमार करने वाले रोगाणुओं के विरुद्ध बेहतर तरीके से लड़ता है एवं हमें स्वस्थ बनाये रखता है। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए टीका (वैक्सीन) वरदान साबित हुआ है।
यह अकारण नहीं है कि एक बच्चे के जन्म के तुरंत बाद से ही उसे टीका लगना शुरू हो जाता है। टीकाकरण की बदौलत हमने चेचक, खसरा, टिटनेस, पोलियो जैसी घातक बीमारियों पर एक हद तक काबू पा लिया है और लाखों लोगों की जान बचाई जा सकी है। कोरोना जैसी विकट महामारी के दौर ने टीकाकरण के महत्व को पूरी दुनिया को बखूबी समझाया है। इसलिए राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की महत्ता और सार्थकता बढ़ जाती है। टीका अंत्यत सुरक्षाकवच है जिसे स्वीकार करते हुए सबको लगाना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर कहा कि हम सब मिलकर संकल्प लेना है कि छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ सामान्य व्यक्ति को लगने वाले टीको (वैक्सीन) को समय-समय पर लगवायगें तथा अपने साथ-साथ अपने परिवार एवं राष्ट्र को रोगमुक्त रखने में सहयोग करेगें।
उपायुक्त ने बताया कि हर साल 16 मार्च को राष्ट्रीय प्रतिरक्षा दिवस के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने बताया कि भारत में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की शुरुआत साल 1995 से हुई। इस साल 16 मार्च को पहली बार ओरल पोलियो वैक्सीन यानी कि मुंह के माध्यम से पोलियो वैक्सीन दी गई। यह वह दौर था जब देश में पोलियो के मामले तेजी से बढ़ रहे थे, जिस पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार ने पोलियो टीकाकरण की शुरुआत की थी।
फोटो कैप्शन : उपायुक्त अजय कुमार टीकाकरण में उत्कृष्टï कार्य करने वाली आशा व एएनएम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए।
No Comment.