पलवल जिले के गांव भिडूकी में धुलेंडी के दिन तालाब में डूबने से 4 छात्रों की दर्दनाक हुई मौत
पलवल में तालाब में डूबने से 4 बच्चो की मौत
भगत सिंह तेवतिया
पलवल
पलवल जिले के गांव भिडूकी में धुलेंडी के दिन तालाब में डूबने से 4 छात्रों की दर्दनाक हुई मौत।=यह चारों छात्र गांव में होली मनाकर तालाब में नहाने के लिए गए थे। लेकिन जैसे ही यह चारों तालाब में नहाने के लिए उतरे तो वापिस नही निकले।
मृतकों में नमीत , हर्षित पुत्र जगदीश दोनो सगे भाई हैं
और तीसरा मृतक राज पुत्र सुभाष और चौथा छात्र भोला पुत्र मनोज शामिल। मृतक छात्रों के परिजनों ने शवों को तालाब से निकालकर दाह संस्कार कर दिया सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिजनों के कोई भी करवाई कराने से मना कर दिया। 4 छात्रों की मौत के बाद पूरे गांव में छाया हुआ है। ।
पलवल जिले के गांव भीड़ूकी में धुलेंडी का त्यौहार उस समय मातम में बदल गया जब गांव के एक ही परिवार के चार बच्चे धुलेंडी खेलने के बाद गांव के सिद्ध बाबा मंदिर पर बने तालाब में नहाने के लिए गए थे। उस समय गांव के सैकड़ों लोग धुलेंडी खेलने के बाद तालाब में नहा रहे थे। लेकिन उसके बाद भी किसी ने भी इन बच्चों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।
जैसे इसकी सूचना गांव के अन्य लोगों को लगी तो गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे।
गांव के सरपंच सत्यदेव गौतम ने जानकारी देते हो बताया कि उनको जैसे ही बच्चों के डूबने की सूचना मिली कि गांव के चार बच्चे तालाब में डूब चुके हैं तो उन्होंने इस बारे में जिला उपायुक्त कृष्ण कुमार से फोन करके इसकी सूचना दी।
सरपंच सत्य देव ने बताया कि गांव के लोगों ने ही बच्चों को तालाब से बाहर निकाल लिया
उन्होंने बताया कि अबकी बार तालाब में पानी ज्यादा भर दिया गया जबकि पहले इतना पानी नहीं भरा जाता था
वही तालाब के पास खड़ी गांव की महिलाओं ने भी बताया कि अबकी बार इस सिद्ध बाबा मंदिर पर बने तालाब को पानी से ज्यादा भर दिया गया जिस वजह से इन बच्चों की मौत हुई है। महिलाओं ने कहा कि इस तालाब को भरवाने में मंदिर के महंत का काफी सहयोग रहा है।
उपमंडल अधिकारी वकील अहमद भी मौके पर पहुंचे और तब तक गांव के लोगों ने दो बच्चों को बाहर निकाल लिया था और उनके पहुंचने के बाद दो बच्चों को बाद में बाहर निकाला गया और जैसे ही वह बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी मोहर सिंह
ने बताया कि प्रशासन की देखरेख में चारों बच्चों का दाह संस्कार कराया गया । लेकिन परिजनों ने उनको कोई शिकायत नहीं दी है। बच्चों के परिजनों ने शिकायत देने से मना कर दिया था।
No Comment.