Khabarhaq

तावडू में अवैध खनन के दौरान पहाड़ दरकने से डंपर व जेसीबी मशीन दबी, दो घायल

Advertisement

-तावडू में अवैध खनन के दौरान पहाड़ दरकने से डंपर व जेसीबी मशीन दबी, दो घायल

-पुलिस ने खनन विभाग की शिकायत पर केस दर्ज कर डंपर व जेसीबी को किया सीज

उपमंडल के दर्जन भर गांवों में धडल्ले से जारी है अवैध खनन

ख़बरहक़
तावड़ू।
उपमंडल के गांव खरक गंगानी की अरावली पहाड़ में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। जहां पर होली पर्व पर गुरूवार को अवैध खनन के दौरान पहाड़ दरकने से एक डंपर व जेसीबी मशीन दब गई। घटना में जेसीबी चालक सहित दो लोगों के घायल होने की खबर भी है। जिन्हें उपचार के लिए निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने डंपर व जेसीबी को कब्जे में लेकर खनन विभाग की शिकायत पर अवैध खनन सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


गुरुवार रात्रि खरक गंगानी तावडू पहाड़ में खनन माफिया खनन कर रहे थे, इसी दौरान अचानक पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर जेसीबी मशीन व हाईवा डंपर पर आ गिरा। इस हादसे में जेसीबी ऑपरेटर सहित दो लोग पत्थरों में दब गए। जिन्हें अवैध खनन कर रहे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उपचार के लिए निजि अस्पताल में भर्ती कराया। खनन माफियाओं ने डंपर व जेसीबी मशीन को भी निकालने का भी प्रयास किया। लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। सूत्रों के मुताबिक हादसे के दौरान केई जेसीबी मशीनों से अरावली प्रतिबंधित पहाड़ में भारी मात्रा में अवैध किया जा रहा था, अचनाक घटना के बाद खनन माफिया भाग गए। वैसे तो अवैध खनन रोकने की जिम्मेदारी खान, वन व पुलिस प्रशासन की है। लेकिन खनन माफिया के आगे प्रशासनिक कार्रवाई कागजी साबित हो रही है।
गौरतलब है कि मेवात क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। जिसका अंदाजा आए दिन जिलें में दर्ज हो रहे अवैध खनन के मामलों से लगाया जा सकता है। इसके प्रति पुलिस प्रशासन ने आंखें बंद की हुई है। जिसकी वजह से खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद हैं, जो रात से लेकर सुबह तक धड़ल्ले से ट्रैक्टर, डंपर और जेसीबी से अवैध खनन कर रहे है। क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने नाम ने छापने की शर्त पर बताया कि अवैध खनन करने वालों की शिकायत कोई सुनने को तैयार ही नही होता है। पुलिस खनन माफियाओं से मिली हुई है। अगर कोई ग्रामीण खनन को लेकर शिकायत करता है, तो खनन माफियाओं को शिकायत करने वाले की ही जानकारी दे दी जाती है। जिससे खनन माफिया शिकायत कर्ता को धमकी तक देने से नही चूकते। धमकी मिलते ही कोई भी व्यक्ति शिकायत करने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाता है।
तावडू खंड़ में इन गांवों में धडल्ले से जारी है अवैध खननः जिले में अवैध खनन तेजी से पांव पसारने लगा है। खासकर तावडू उपमंडल की अरावली पहाडिय़ों पर अवैध खनन धडल्ले से जारी है। उपमंडल के गांव खरक जलालपुर, धुलावट, सहसोला पट्टी, छारोडा, चीला, पंचगांवा, बिधुबास सहित अन्य गांवो में खनन जोरों पर चल रहा है। खास बात है कि यह सब जानते हुये भी पुलिस व खनन विभाग की ओर से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिसकी वजह से इनके हौंसले बुलंद है।
मोहम्मदपुर चौकी प्रभारी भगवत का कहना है कि कुछ खनन माफिया खरक गंगानी की अरावली पहाड़ में जेसीबी से अवैध खनन कर हाईवा डंपर में पत्थर भर रहे थे। इसी दौरान पहाड़ टूट कर डंपर व जेसीबी मशीन पर आ गिरा। मामले में खनन एंवम भूविज्ञान विभाग गुरूग्राम खनन रक्षक नरेन्द्र पाल की शिकायत पर डंपर व जेसीबी मालिक टेकचन्द व अज्ञात चालकों के खिलाफ अवैध खनन का केस दर्ज कर दोनों वाहनों को सीज कर दिया गया है।
फोटो कैप्शनः अवैध खनन के दौरान पत्थरों में दबे डंपर व जेसीबी मशीन

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

Please try to copy from other website