Khabarhaq

दिल्ली अलवर रोड पर गांव सलम्बा के लोगों ने पुलिस से नाराज लगाया जाम

Advertisement

दिल्ली अलवर रोड पर गांव सलम्बा के लोगों ने पुलिस से नाराज लगाया जाम

यूनुस अलवी

नूहं

शनिवार को नूंह जिला के दिल्ली-अलवर रोड़ पर गांव सलंबा के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब एक डंफर का टायर फटने से बस और टेªक्टर में जा भिड़ा। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गये जिनमें से चार की हालत गंभीर है।

जिन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है। आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने, मृतक बच्चों के परिवारों को सरकारी नोकरी व आर्थिक मदद करने को लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने दिल्ली-अलवर रोड पर गांव सलंबा के पास जाम लगा दिया। जो करीब पांच घंटे तक लगा रहा।

 

सूचना मिलते ही कांग्रेस विधायकदल के उपनेता एंव नूंह से विधायक आफताब अहमद मौके पर पहुंच गये। वहीं पुन्हाना की एसडीएम मनीषा षर्मा व डीएसपी षमषेर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गये।


इस मौके पर बार एसोसिएशन नूंह के पूर्व प्रधान साजिद हुसैन सलंबा, सहित अन्य लोगों ने इस हादसे के लिए पुलिस विभाग को पूरी तरह जिम्मेदार बताया है।

कांग्रेस विधायकदल के उपनेता एंव नूंह से विधायक आफताब अहमद ने पुलिस पर सवाल उठाते हुऐ कहा कि ये अफसोस की बात है कि दिन के समय और अंडर लोड़ डंफर पर गोली मारे की घटना निंदीय है। इसके लिए पुलिस पूरी तरह जिम्मेदार है। आफताब अहमद ने प्रदर्षनकारियों की मांगों को तुरंत मानने के लिए डीसी सहित अन्य उच्च अधिकारियों से फोन पर बात की।

प्रदर्शन में पहुंची महिलाओं ने पुलिस के कर्मचारियों और अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाये। उन्होने सलंबा पुलिस लाईन के सामने लगे पुलिस नाके पर पर कई सवाल उठाते हुऐ उसे हटाने की मांग की है।

एसडीएम मनीषा षर्मा ने बताया कि लोगों की मांगों पर प्रषासन ने गौर करते हुये उनकी सभी मांगें मान ली है। खासतौर से मृतक परिवार के लोगों को दो-दो लाख की आर्थिक मदद करने, आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने, घायलों का मुफ्त इलाज कराने जैसे मांग मान ली है।

डीएसपी शमशेर सिंह का कहना है कि लोगों ने सडक जाम किया है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस तैनात की गई है। वहीं उन्होने कहा जो पीडितों की मांग है उस पर कार्रवाई की जा रही है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

Please try to copy from other website