सब्र का इम्तिहान ना ले प्रशासन और सरकार : चौधरी आफताब अहमद
यूनुस अलवी
मेवात
नूंह विधायक व हरियाणा कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने जिले की पुलिस को लेकर प्रदेश की बीजेपी जजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश व मेवात में ऐसा लगता है कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि उन्हें परेशान करने का काम कर रही है।
बता दें कि कल नूंह पुलिस लाइन के समीप लोगों के बताया कि पुलिस ने एक ट्रक का पीछा करते हुए गोली मारी जिससे वो अनियंत्रित होकर कई अन्य वाहनों से टकरा गया जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दर्जन भर घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
मौके पर पहुंचे सीएलपी उप नेता नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने पुलिस कप्तान व जिला उपायुक्त से मौके से ही फोन कर कहा कि ये शर्मनाक है कि पुलिस बर्बरता कर रही है, दोषी पुलिस कर्मियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए। प्रशासन ने मौके पर एसडीएम को भेजा और ग्रामीणों और प्रशासन के बीच पीड़ित परिवारों को डीसी रेट पर नौकरी, उचित मुआवजा, घायलों को मुफ्त इलाज व दोषियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाने पर सहमति बनी।
नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि
जिले में पुलिस बर्बरता बढ़ती जा रही है, लोगों ने उन्हें बताया कि एक अंडर लोड गाड़ी का पीछा करते हुए उस पर गोली चलाना जिससे दो लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए इसके जिम्मेदार पुलिस कर्मी हैं। इस बात से पुलिस कप्तान और जिला उपायुक्त से अवगत कराया है और कारवाई के लिए कहा है। ऐसी कारवाई भविष्य में ना हो और प्रशासन हमारे सब्र के पैमाने का इम्तिहान ना ले।
आफताब अहमद ने बताया कि हाल ही में उन्होंने विधानसभा में उठाया था कि पुलिस प्रशासन का भारी वाहन चालकों के खिलाफ रवैया सही नहीं है, खन्नन ना होने के बावजूद मेवात में ट्रक चालकों के दस दस लाख के चालान होते हैं जोकि पुलिस प्रशासन की मानसिकता को दर्शाता है। ये भेदभाव की भावना है जो बर्दाश्त नहीं होगी हमने विधानसभा में कहा था आगे फिर मामले को उठाया जाएगा।
आफताब अहमद ने कहा कि ये हरकते पुलिस प्रशासन द्वारा मेवात में कई बार पहले भी हो चुकी हैं, मामला चाहे नलहड मेडीकल कॉलेज में युवाओं पर गोली चलाने की बात हो या फिर अन्य मामले, ये गंभीर हैं और शर्मनाक भी। भारतीय जनता पार्टी मेवात विरोधी मानसिकता से ग्रस्त है और उसी मानसिकता पर पुलिस चल रही है।
आफताब अहमद ने कहा कि ये पुलिसिया गुंडागर्दी वो इलाके में नहीं चलने देंगे और आरोपियों पर कारवाई हो व पीड़ितों को न्याय मिले ये सुनिश्चित करेंगे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 366
No Comment.