नागरिक अस्पताल माण्डीखेडा में विश्व क्षय रोग दिवस पर लोगों को किया जागरुक :
ख़बरहक़
नूंह, 24 मार्च :
सिविल सर्जन, डॉक्टर सुरेंद्र यादव के निर्देशानुसार नागरिक अस्पताल माण्डीखेडा में विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि उप-सिविल सर्जन डा. विशाल सिंगला, प्रवर चिकित्सा अधिकारी, नागरिक अस्पताल माण्डीखेडा, डा. अरविन्द कुमार और जिला क्षय रोग अधिकारी डा. प्रवीण राज तंवर उपस्थित रहे।
उप-सिविल सर्जन डा. विशाल सिंगला ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रवर चिकित्सा अधिकारी, नागरिक अस्पताल माण्डीखेडा, डा. अरविन्द कुमार ने कहा कि हमारे यहॉ टीबी की सभी प्रकार की जांच व इलाज मुफत किया जाता है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. प्रवीण राज तंवर ने कहा कि टीबी का इलाज पूरा कराएं तथा इलाज के दौरान मरीज को पोषण आहार योजना के तहत 500 रुपए प्रति माह दिए जाते हैं। उन्होने यह भी बताया कि हमारे साथ- साथ एनजीओ भी कई वर्षों से मेवात जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए अपना सहयोग कर रही है तथा इसके अतिरिक्त वल्र्ड विजन सस्ंथा के द्वारा 10 टीबी चेंपियन भी आमजन को जागरूक करने के लिए काम कर रहें हैं। यह सभी टीबी चेंपियन पूर्व में इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं तथा लोगों को इस बीमारी से सफलतापूर्वक लडने के लिए अपने अनुभव समाज में साझा करेंगे जो की टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
उन्होंने बताया कि जिले में वर्ष 2021 में 3056 टीबी के मरीज पाए गए थे। टीबी मरीजों के इलाज के दौरान पोषण आहार योजना के तहत अब तक 21822000 रुपए वितरित किए जा चुके हैं।
फोटो कैप्शन : नागरिक अस्पताल माण्डीखेडा में विश्व क्षय रोग दिवस पर लोगों को जागरुक करते हुए चिकित्सक।
Author: Khabarhaq
Post Views: 354
No Comment.