योग महोत्सव के तहत हुआ दो दिवसीय विचार गोष्ठïी का आयोजन
ख़बरहक़
नूंह, 24 मार्च :
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयुष विभाग हरियाणा योग आयोग के तत्वाधान में योग महोत्सव 2022 के तहत दो दिवसीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ पटेल वाटिका नूंह में किया गया। उन्होंने मां सरस्वती व भगवान धन्वंतरी के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस शिविर में पतंजलि से झम्मन लाल सैनी जी ब्रह्मकुमारी से बहन सुदेश कुमारी विद्यापीठ से पृथ्वी राज कौशल और स्पोट्र्स योगा के कोच राहुल शिक्षा विभाग से पीटीआई, आयुष विभाग, नूंह से डिस्पेंसर और कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दो दिवसीय गोष्ठी का आयोजन अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य के आयोजन का सफल बनाने हेतु किया गया।
कार्यक्रम में दो दिवसीय इस विचार गोष्ठी में अष्टांग योग, योगासन खेल भविष्य एवम चुनौतियां व भगवत गीता पर रखा गया। भाजपा जिलााध्यक्ष नरेन्द्र पटेल ने सभी उपस्थित बच्चों और साधकों को संबोधित करते हुए कहा की योग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारत सरकार ने विश्व योग दिवस को मनाया गया जिससे योग को विश्व स्तर पर अपनाया गया।
जिला आयुर्वेद अधिकारी मोहम्मद कमर ने बताया कि आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाना है तथा हर गांव तक योग को पहुंचाने का कार्य करना है। इस प्रोगाम में आयुष विभाग से आयुष विभाग से नियुक्त नोडल अधिकारी डा. यशवीर गहलोत डॉ मनोज, डॉ शशांक, डॉ संजय ,नेत्रपाल व देशराज उपस्थित रहे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 419
No Comment.