जहरीली गैस से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में उतरे दो सगे भाईयों की मौत
-एक को फायर बिग्रेड की टीम ने बचाया
यूनुस अलवी
नूंह/हरियाणा
नूंह शहर के जोगीपुर रोड पर स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की जहरीली गैस से दो सगे भाईयों की दम घुटने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे नूंह खंड के गांव सादई निवासी जावेद(25) पुत्र हामिद सीवरेट ट्रीटमेंट प्लांट की मोटर के खराब होने पर अंदर उतरे लेकिन वह अंदर जाते ही बेहोश हो गए। उन्हें देखकर उनके सगे भाई जावेद भी नीचे उतर गए। लेकिन वह भी अंदर जाते ही बेहोश हो गए। इसके कुछ समय बाद प्लांट पर कार्य कर रहे अन्य लोगों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इस बारे में पुलिस थाना में फोन किया। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
प्रत्यक्षदर्शी नूंह फायर स्टेशन इंचार्ज साहून खान ने बताया कि सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने दोनों भाईयों को अंदर बेहोश अवस्था में देखा। उन दोनों के साथ एक अन्य युवक भी उन्हें बचाने के लिए अंदर उतर गया वह भी बेहोश हो गया। इसके बाद उन्होंने प्लांट में अंदर एक नीम की टहनी को डाला वह जलकर राख हो गई। उन्होंने प्लांट में अंदर पुलिस सहायता से एक सफेदी के कट्टे को डाला जिससे जहरील गैस काफी शांत हो गई। बाद में वह अपनी टीम के साथ नीचे उतरे। जावेद की अंदर ही मौत हो गई। वह उनके भाई जाहिद ने शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। जबकि उनके एक अन्य साथी को बेहोश अवस्था में निकाला जो कुछ समय बाद सामान्य अवस्था में हो गया। इस दौरान फायर बिग्रेड टीम के फायर मैन देव किशन, गुलशन, हसीन, नसरू व अजीज ने भी बहादुरी दिखाते हुए अंदर प्लांट में उतकर बाहर निकाला।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी :
इस बारे में सिटी थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने जानकारी के बाद मृतक जावेद के शव को फायर बिग्रेड की टीम की सहायता से नलहड मेडिकल कॉलेज पहुंचाया है। जबकि उसके भाई जाहिद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि दोनों के शवों को नलहड मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखवाया गया है पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है। पुलिस का इस दौरान फायर बिग्रेड की टीम ने काफी सहयोग किया।
No Comment.