मंडी में सब्जी खरीदने आये व्यक्ति से छीना मोबाईल, एक आरोपी गिरफ्तार
ख़बरहक़
पुन्हाना
पुन्हाना सब्जी मंडी में गावों में बैचने के लिए सब्जी खरीदने आये व्यक्ति से दो मोटरसाईकल सवार बदमाषों ने मोबाईल कर फरार हो गये। पुलिस ने दो के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाषा जारी है।
गांव बढ़ा निवासी हाकम ने बताया कि वह गावों में टेंपू से सब्जी बैचने का काम करता है। षुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे वह पुन्हाना सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आया था। उसका करीब 14 साल का छोटा भाई साथ था। जब वह सब्जी खरीद रहा था तो अपना फोन छोटे भाई को दे दिया। तभी दो युवक बिना नंबरों की मोटरसाईकल पर सवार होकर आये और बच्चे से मोबाईल फोन छीन कर फरार हो गये। मौजूद लोगों ने षोर मचा दिया तो एक आरोपी को मौके पर ही पकड लिया जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस को 112 नंबर पर फोन करके मौके पर बुलाया और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस का कहना है कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाष की जा रही है। पकडे गये आरोपी की पहचान अरषद पुत्र अहमद निवासी मदीना कॉलोनी पुन्हाना के तौर पर हुई है।
No Comment.