Khabarhaq

दाम बढ़ने की आस में किसान घर पर ही स्टोक कर रहे हैं गेंहूं -गत वर्ष की अपेक्षा पुन्हादाम बढ़ने की आस में किसान घर पर ही स्टोक कर रहे हैं गेंहूं -गत वर्ष की अपेक्षा पुन्हाना मंडी में केवल 20 फीसदी ही गेंहू पहुंच सका है

Advertisement

दाम बढ़ने की आस में किसान घर पर ही स्टोक कर रहे हैं गेंहूं
-गत वर्ष की अपेक्षा पुन्हादाम बढ़ने की आस में किसान घर पर ही स्टोक कर रहे हैं गेंहूं
-गत वर्ष की अपेक्षा पुन्हाना मंडी में केवल 20 फीसदी ही गेंहू पहुंच सका है
-9 अप्रैल तक गत वर्ष दो लाख क्विंटल और इस साल केवल 45 हजार क्विंटल आया है

फोटो-पुन्हाना अनाज मंडी में रख अनाज

यूनुस अलवी
मेवात
गत वर्ष 9 अप्रैल तक पुन्हाना अनाज मंडी में करीब 2 लाख क्विंटल गंेहूं की आवक हुई थी जबकि इस बार 9 अप्रैल तक पुन्हाना अनाज मंडी में मात्र 20 फीसदी करीब 45 हजार क्विंटल की गेहूं पहुंच सका है। इससे यही कयास लगाये जा रहे हैं कि किसानों ने दाम बढ़ने की चाह में गेंहू को अपने घरों पर ही स्टोक कर लिया है।
सरकार द्वारा गेहूं की खरीद हर वर्ष ही पहली अप्रैल से शुरू कर दी जाती है जबकि करीब 10 मार्च से नूंह जिले में गेहूं की कटाई शुरू होती है और मण्डियों में गेहूं की आवक भी 15-20 मार्च के बाद शुरू होती है। पहली अप्रैल तक अनाज मंडी गेहूं से पूरी तरह अट जाती रही है। अगर पुन्हाना अनाज मंडी की बात करें तो होडल-नगीना मार्च पर वाहनों के चलते आना जाना दूभर हो जाता था। लेकिन इस पुन्हाना मंडी की तस्वीर कुछ और ही है। मार्च में एकाएक बढ़ गए तापमान से गेहूं की फसल गत वर्षों की अपेक्षा 10 से 12 दिन पहले पक कर तैयार हो गई है।
कृषि अधिकारियों की माने तक गेहू की फसल प्रीमेच्योर हो गई है जिससे गत वर्षों की अपेक्षा प्रति एकड़ उत्पादन कम हो गया है। यानी किसानों के अनुसार जिन खेतों में गत वर्ष उत्पादन 23 से 24 क्विंटल प्रति एकड़ था। वह उत्पादन घट कर 18 से 19 क्विंटल प्रति एकड़ रह गया है। आलम यह है कि पहली अप्रैल सेे सरकारी खरीद शुरू होने पर भी 9 अप्रैल तक पुनहाना अनाज मंडी में मात्र 45 हजार क्विंटल तक ही गेहूं की खरीद हुई जो कि एक चिंता का विषय है। जबकि गत वर्ष 9 अप्रैल तक पुन्हाना अनाज मंडी में करीब 2 लाख क्विंटल गंेहूं की खरीद हो चुकी थी
मंडी में गेहूं कम आने का एक अन्य कारण यह भी है कि किसान को लग रहा है कि आने वाले समय में गेहूं के दामों में 500 से 600 रुपए प्रति क्विंटल में उछाल आने की संभावना है। जिसके चलते अधिकांश किसान अपनी ताकत के अनुरूप अपनी गेहूं का भंडारण घर पर ही कर रहे है और गेहूं विक्री के लिए मंडी में लाने से गुरेज कर रहे है। ऐसा नहीं है कि पुन्हाना उपमंडल में गेंहू की बिजाई कम हुई है। बल्कि मेरी फसल मेरे ब्योरे के अनुसार अकेले पुन्हाना क्षेत्र में 30 हजार एकड में गेंहू की बिजाई की गई है। जो करीब 6 लाख क्विंटल बनता है। गत वर्ष पुन्हाना अनाजमंडी में करीब 7 लाख क्विंटल गेंहू की खरीद की गई थी पुन्हाना मंडी में केवल 20 फीसदी ही गेंहू पहुंच सका है

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

Please try to copy from other website