Khabarhaq

छात्रवृति के लिए आवेदन आमंत्रित : 2 मई तक पात्र खिलाड़ी कर सकते है आवेदन : डीसी अजय कुमार

Advertisement

छात्रवृति के लिए आवेदन आमंत्रित : 2 मई तक पात्र खिलाड़ी कर सकते है आवेदन : डीसी अजय कुमार
यूनुस अलवी
 नूंह/हरियाणा
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा अनूसूचित जाति (एससी) के छात्र/छात्रा खिलाडियों तथा कॉलेज व स्कूल के छात्र/छात्रा खिलाडियों को छात्रवृतियां ( Other-than-SC) को वर्ष 2021-2022 (1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022) के दौरान राज्य/राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की खेल उपलब्धियों के अनुसार छात्रवृति प्रदान करने के लिए आगामी 2 मई तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये हैं। अनुसूचित जाति के खिलाडिय़ों के  परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिए।
   उपायुक्त ने बताया कि स्कोलरशिप हेतु आवेदन पत्र का नमूना तथा छात्रवृति के लिए पात्रता व अन्य शर्तें विभागीय वेबसाईट www.haryanasports.gov.in

Home | Department of Sports & Youth Affairs, Govt. of Haryana,India

Department of Sports & Youth Affairs, Haryana

 पर उपलब्ध है। खिलाडी आवेदन पत्र के साथ खेल प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, रिहायसी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, ड्रग्स एवं समाज विरोधी व्यवहार में संलिप्त न होने के सम्बन्ध में शपथ पत्र तथा समस्त परिवार के आय प्रमाण पत्र (केवल एस.सी. स्कोलरशिप हेतु) की प्रतियां साथ लगाना अनिवार्य है। जिला से सम्बन्धित खिलाड़ी 2 मई 2022 तक अपने आवेदन पत्र स्थानीय जिला खेल एवं कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में जमा करवा सकते है। एस.सी. स्कोलरशिप के लिए आवेदन करने वाले खिलाड़ी अनुसूचित जाति के अलावा अन्य छात्रवृति ( Other-than-SC) के पात्र नहीं होंगे। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवदेन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा, जिसके लिए खिलाडी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

Please try to copy from other website