भीषण गर्मी व रमजान के महीने में न रहे पेयजल व बिजली की कमी : डीसी
पेयजल के अवैध कनैक्शनों पर जनस्वास्थ्य विभाग तुरंत करें कार्यवाही : अजय कुमार
ख़बरहक़
नूंह 12 अप्रैल :
उपायुक्त अजय कुमार ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि भीषण गर्मी व रमजान के माह में पेयजल की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए जन स्वास्थ्य विभाग पेयजल की सप्लाई पर पूरा ध्यान दे।
उपायुक्त अजय कुमार मंगलवार को जिला सचिवालय में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सिंचाई व बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन गांव में पेयजल की कमी है उन गांव के बूस्टिंग स्टेशन में टैंकरों से सप्लाई करें। उपायुक्त ने कहा कि नूंह जिला में पेयजल की सप्लाई के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 1800-180-5678 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, यदि किसी गांव में पेयजल की समस्या है तो वे इस टोल फ्री नंबर पर फोन कर सकते है।
उपायुक्त ने रैनीवेल से जुडी 59 पंचायतों तथा रैनीवेल से जोडे जा रहे 80 गांव की प्रगति कार्यो की समीक्षा भी की। उन्होंने पेयजल के अवैध कनैक्शन काटने के निर्देश दिए तथा अवैध कनैक्शन करने वालों पर कार्यवाही करने की आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कनैक्शन के कारण गांव के अंतिम छोर तक पानी की सप्लाई नहीं हो पाती जिससे वैध कनैक्शन वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उपायुक्त ने लोगों से यह भी अपील की गर्मी के मौसम को देखते हुए व्यर्थ में पानी न बहाए, जिन नलों पर टुटी नहीं है उन सभी पर टुटी लगाई जाए। उन्होंने कहा कि पानी अनमोल है इसको व्यर्थ में न बहाए।
उन्होने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता को गर्मी के मौसम में बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में बिजली की समस्या हो उसे तुरंत ठीक करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिला के सभी लोगों की सुविधाओं व जरूरतों का ध्यान रखें तथा किसी भी गांवों, कस्बा व क्षेत्र में पेयजल व बिजली जैसी सुविधाओं की कमी नहीं रहनी चाहिए। उपायुक्त ने जगमग योजना की समीक्षा करते हुए बताया कि जिला के 111 गांव जगमग योजना से जुड़ चुके है तथा 145 गांव में कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग जगमग योजना के तहत हो रहें कार्यो को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाएं ताकि लोगों को 24 घंटे बिजली मिल सके। इस अवसर पर सहायक आयुक्त हर्षित कुमार, नगराधीश अखिलेश कुमार, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग पलवल दीपेन्द्रराज, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य विभाग प्रदीप कुमार, कार्यकारी अभियंता दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम कुलदीप अत्री, एसडीओ कृषि विभाग अजीत सिंह, एसडीओ नूंह हमेत कुमार, कार्यकारी अभियंता पुन्हाना संदीप कुमार, जेई अरशद, सहित अन्य संबंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
फोटो कैप्शन :- 1 उपायुक्त अजय कुमार बिजली पानी से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए।
Author: Khabarhaq
Post Views: 304
No Comment.