Khabarhaq

मेवात स्वास्थ्य विभाग की बड़ी करवाई, नूंह स्वास्थ्य विभाग नूंह द्वारा लिंग जाँच कर गर्भपात करने वालो पर मारा छापा , -. नीलम, अगम उर्फ दीवांश सक्सेना, ओ.टी. तकनीशियन व निशांत त्यागी गिरफ्तार -टीम ने आरोपियों को पकडक़र किया पुलिस के हवाले : 

Advertisement

मेवात स्वास्थ्य विभाग की बड़ी करवाई, नूंह स्वास्थ्य विभाग नूंह द्वारा लिंग जाँच कर गर्भपात करने वालो पर मारा छापा ,
-. नीलम, अगम उर्फ दीवांश सक्सेना, ओ.टी. तकनीशियन व निशांत त्यागी गिरफ्तार
-टीम ने आरोपियों को पकडक़र किया पुलिस के हवाले : 
ख़बरहक़
नूंह 12 अप्रैल : 
पीसी पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा. अरविंद कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग नूंह की टीम ने पैसे लेकर लिंग जाँच कर गर्भपात कराने वाले आमरा अस्पताल,बसई रोड़, गुरूग्राम पर छापेमारी की। जिसमें डा. नीलम, अगम उर्फ दीवांश सक्सेना, ओ.टी. तकनीशियन व निशांत त्यागी को मौके से पकड़ कर पुलिस को सौंपा तथा थाना सेक्टर 10ए, गुरूग्राम में मामला दर्ज कराया।
   नोडल अधिकारी डा. अरविंद ने बताया कि गोपनीय सूचना मिली थी कि आमरा हॉस्पीटल, बसई रोड़ गुरूग्राम में गर्भ में पलने वाले बच्चे का लिंग जाँच कर गर्भपात कराया जाता है और इस काम के लिए वह 60 हजार से 65 हजार रुपए तक वसूल करते है। जिसके आधार पर जिला उपायुक्त प्राधिकारी नूंह द्वारा एक टीम का गठन किया गया तथा टीम ने आमरा हॉस्पीटल, बसई रोड़ गुरूग्राम मे छापेमारी कर डा. नीलम, अगम उर्फ दीवांश सक्सेना, ओ.टी. तकनीशियन व निशांत त्यागी को लिंग जाँच करने के लिए पैसे लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा और मौके से इवाईयां, ईलाज से संबन्धित उपकरण व अन्य दस्तावेज बरामद कर पुलिस को सौंपे। इस दौरान डा. अरविन्द कुमार, नोडल अधिकारी,पीसीपीएनडीटी, डा.आशीष सिंगला, नागरिक अस्पताल माण्डीखेडा, डा. प्रदीप कुमार, नोडल अधिकारी,पीसी पीएनडीटी गुरूग्राम, डा. दीपांशु, चिकित्सा अधिकारी, गुरूग्राम, सुभाष , पुष्पा ए.एस.आई., दिनेश व महिपाल सीआईए पुन्हाना टीम में शामिल रहे।
फोटो कैप्शन : 2 व 3 आमरा हॉस्पीटल का दृश्य।
Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

Please try to copy from other website