देहरादून राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया शुरू : डीसी
– जनवरी 2023 सत्र के लिए 25 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
ख़बरहक़
नूंह, 12 अपै्रल :
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया है कि उत्तराखंड के देहरादून स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री कॉलेज में दाखिले के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। जनवरी 2023 सत्र में दाखिले के लिए आगामी 25 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं। आगामी 4 जून को दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन होगा। उपायुक्त ने बताया कि आरआईएमसी देहरादून में दाखिले के लिए आवेदन पत्र और विवरण पत्रिका एवं पुराने प्रश्न पत्र के एक सेट के लिए सामान्य जाति के उम्मीदवार को 600 रुपये व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार को 555 रुपये का भुगतान करना होगा। भुगतान के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों विकल्प दिए गए हैं। ऑनलाइन भुगतान लिए आवेदनकर्ता को www.rimc.gov.in पर विजिट करना होगा। वहीं ऑफलाइन माध्यम से भुगतान करने वाले आवेदक को कमांडेंट राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज देहरादून के नाम से डिमांड ड्राफ्ट बनवाकर राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, गढ़ी कैंट, देहरादून, उत्तराखंड के पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा भेजना होगा। आवेदक को अपना पत्र व्यवहार का पूरा पता हस्तलिखित रूप से अंग्रेजी में पोस्टल पिन कोड और फोन नंबर के साथ लिखकर भिजवाना होगा।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति भेजना अनिवार्य है। आवेदन भेजने से संबंधित जानकारी विवरण पुस्तिका में प्रदान की गयी है। वहीं राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज से प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगे, बाजार से मिलने वाले या फोटो कॉपी किए गए अथवा बिना होलोग्राम के आवेदन पत्र की मान्यता नहीं होगी। आगामी 04 जून को होने वाली लिखित परीक्षा में अंग्रेजी, गणित एवं सामान्य ज्ञान विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा के प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ही बौद्धिक ज्ञान व व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार में बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के स्थान, समय की सूचना सितंबर 2022 के पहले सप्ताह में दी जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि अभ्यर्थी की आयु एक जनवरी 2023 को 11 वर्ष छह माह से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म 2 जनवरी 2010 से पहले और एक जुलाई 2011 के बाद का नहीं होना चाहिए। प्रवेश के समय अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा सात में अध्ययनरत या कक्षा सात उत्तीर्ण कर चुका हो। आवेदक को अपने आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट आकार की फोटो। जन्म प्रमाण पत्र (नगर निगम, ग्राम पंचायत से), जाति प्रमाण पत्र, प्रधानाचार्य की ओर से प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्ययन का मूल रूप से फोटो सत्यापित प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। साथ ही आवेदक को आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवार का आधार कार्ड जमा करवाना अनिवार्य है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 289
No Comment.